बिहार में 2 नए पावर ग्रिड का होगा निर्माण: बिजली उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खुशखबरी
बिहार के बिजली उपभोक्ताओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. बिहार के लोगो को अब बिजली की दिक्कत नहीं होगी. बीते दिन एक खबर मिली है की राज्य में जल्द ही बिजली की स्थिति और बेहतर होने वाली है. खबर के मुताबिक बिहार में दो नए पावर ग्रिड का निर्माण होने जा रहा है. जानकारी के अनुसार यह दोनों पॉवर ग्रिड पूर्णिया और कटिहार जिलों बनाये जायेंगे. एक रिपोर्ट में कहा गया है की बिहार में पावर ग्रिड और सब-स्टेशन के निर्माण की योजना बनाई गई है. अब ऐसा माना जा रहा है की बिहार के पूर्णिया और कटिहार में पावर कट की समस्या से लोगों को राहत मिलेगी.
पूर्णिया और कटिहार में पावर ग्रिड का निर्माण होगा
बिहार में जो दो नए पॉवर ग्रिड बनाने की बात हुई है वे दोनों पूर्णिया और कटिहार जिलों में होगी. दोनों पॉवर ग्रिड का निर्माण के लिए अभी प्रस्ताव भी भेजा गया है. अक्सर इस इलाकें में बारिश के समय में बिजली की समस्या बनी रहती है. इस परियोजना का उद्देश्य बिजली की आपूर्ति को मजबूत करना और राज्य के ग्रामीण एवं शहरी इलाकों में पावर कट की समस्या को समाप्त करना है. नए पावर ग्रिड बनने के बाद इन जिलों में बिजली की स्थिति काफी बेहतर हो जाएगी.
सूबे में 10 से अधिक जगहों पर नए पावर सब-स्टेशन बनाने की योजना भी तैयार कर ली गई है. प्रस्ताव भेज दिया गया है. नए पावर ग्रिड और सब-स्टेशन के निर्माण से बिहार के अधिकांश हिस्से बिजली की कमी से पूरी तरह मुक्त हो जाएंगे. यह योजना राज्य के विकास को गति देने के साथ-साथ बिजली उपभोक्ताओं को राहत देने के उद्देश्य से शुरू की गई है.