बिहार के गया से राजधानी पटना के बीच चलने वाली लोकल मेमू पैसेंजर ट्रेन पर बड़ी अपडेट आ रही है. जानकारी मिल रही है की गया-पटना मेमू पैसेंजर स्पेशल जिसकी ट्रेन नंबर 03276 है अब नए समय सारणी से इस गया से पटना वाले रूट पर चलेगी. यह समय सारणी के महत्वपूर्ण बदलाव 1 अक्टूबर से प्रभावी होंगे. रेलवे के तरफ से मिली जानकारी के अनुसार इस मेमू पैसेंजर ट्रेन के विशेष रूप से जहानाबाद स्टेशन पर इस ट्रेन के आगमन और प्रस्थान समय में बदलाव किया गया है.
आइये जानते है इस ट्रेन की समय सरणी क्या है. गया से पटना के बीच चलने वाली मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन (03276) की समय सारणी में यह ट्रेन गया जंक्शन से दोपहर 12:45 बजे प्रस्थान करती है और तीन घंटे की यात्रा के बाद दोपहर 3:45 बजे पटना जंक्शन पहुंचती है. जहाँ जहाँ टाइम टेबल में बदलाव हुआ है वे निचे दी गई है.
जहानाबाद पहुँचने का समय: 16:58 बजे
पटना जंक्शन पहुँचने का समय: 18:15 बजे
इस ट्रेन के निम्नलिखित स्टॉपेज है:
गया जंक्शन
चकंद
नयामतपुर
बेला
नीर हल्ट
मखदूमपुर गया
ठाठ
जहानाबाद कोर्ट
जहानाबाद
करौना हल्ट
नदौज
टेहरी हल्ट
तरैगना
मसौधि कोर्ट हल्ट
नदवान
पोठाही
जातदुमरी हल्ट
पुनपुन
पुनपुन घाट हल्ट
रामगोविंदसिंह महुली हल्ट
पारसा बाजार
पटना जंक्शन