बिहार के विभिन्न जिलों में डीजल और पेट्रोल की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. बिहार के कुछ ऐसे जिलें है जैसे की गया, लखीसराय, नवादा, सहरसा, सारण और समस्तीपुर में डीजल और पेट्रोल की कीमतों में कमी आई है. वहीँ कुछ ऐसे जिलें भी है जहाँ डीजल और पेट्रोल के भाव में बढ़ोतरी देखि गई है . उन जिलों में पूर्णिया, राजधानी पटना, रोहतास, मुंगेर, मधुबनी और औरंगाबाद शामिल है. जहाँ तेल की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
सस्ते हुए डीजल और पेट्रोल के जिले
गया, लखीसराय, नवादा, सहरसा, सारण और समस्तीपुर में डीजल और पेट्रोल की कीमतों में गिरावट से जनता को राहत मिली है. गया जिला में आज का डीजल का रेट 93.02 रुपया प्रति लीटर है वहीँ कल का भाव 93.32 रुपया था यहाँ 32 पैसे की गिरावट देखि गई है. नवादा जिला में 25 पैसे की कमी आई है. कल यहाँ भाव 93.08 रुपया मिल रहा था वहीँ आज 92.83 रुपया प्रति लीटर है. लखीसराय में में 30 पैसे की गिरावट के साथ 92.57 रुपया प्रति लीटर कीमत है. समस्तीपुर में आज का भाव 92.11 रुपया प्रति लीटर है. यहाँ 25 पोसे की कमी आई है.
पेट्रोल में समस्तीपुर में 26 पैसे की गिरावट आई है. आज समस्तीपुर में पेट्रोल की कीमत 105.28 प्रति लीटर हो गया है. सारण में 23 पैसे की कमी आई है. सारण में आज पेट्रोल 105.60 रुपया प्रति लीटर मिल रहा है. सहरसा में पेट्रोल 105.64 रुपया है वहां पेट्रोल के रेट में 40 पैसे की कमी आई है.
महंगे हुए डीजल और पेट्रोल के जिले
दूसरी तरफ पूर्णिया, पटना, रोहतास, मुंगेर, मधुबनी और औरंगाबाद में डीजल और पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है. इन जिलों में तेल की कीमतें बढ़ने से जनता को अतिरिक्त आर्थिक बोझ उठाना पड़ेगा. पूर्णिया में 30 पैसा पेट्रोल महंगा हो गया है. राजधानी पटना में 52 पैसा पेट्रोल महंगा हो गया है. रोहतास में में 33 पैसा और मुंगेर में 23 पैसा महंगा हो गया है.