चमकेंगे बिहार के रेलवे स्टेशन: अमृत भारत योजना से बदल रही तस्वीर, सहरसा में बन रहा अत्याधुनिक रेलवे भवन
वैसे थो पुरे भारत में अमृत भारत योजना के तहत कई रेलवे स्टेशन का कायाकल्प किया जा रहा है. दुसरे राज्य को छोड़ अगर हम सिर्फ बिहार की बात करे तो बिहार में कई रेलवे स्टेशन के री डेवलपमेंट का काम जोर शोर से किया जा रहा है. इसी कड़ी में एक और रेलवे स्टेशन का नाम अब सामने आ रहा है. तो बिहार के प्रमुख रेलवे स्टेशनों की तस्वीर जल्द ही बदलने वाली है. आपको बता दें की ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ के अंतर्गत कई रेलवे स्टेशनों का विकास कार्य किया जा रहा है. बिहार का सहरसा जिला का रेलवे स्टेशन भी अब इस लाइन में खड़ा हो गया है. इस योजना का उद्देश्य सहरसा जिले के रेलवे स्टेशन के यात्रियों को विश्वस्तरीय सुविधाएं प्रदान करना है. इस योजना के तहत बिहार के कुछ महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशनों का चयन किया गया है.
जी हां दोस्तों बिहार के सहरसा रेलवे स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत रीमॉडलिंग और आधुनिकीकरण किया जा रहा है. इस सहरसा रेलवे स्टेशन पर नए भवन बनाये जायेंगे. इस नए भवन के निर्माण में लगभग 44 करोड़ रुपये की लागत आएगी. जानकारी के अनुसार बता दें की यह भवन अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होगा. नए भवन में वेटिंग हॉल, एस्केलेटर, लिफ्ट, शौचालय, पीने का पानी और बेहतर प्लेटफार्म जैसी सुविधाएं दी जाएंगी. आगे आपको जानकरी देदें की यात्रियों के लिए डिजिटल डिस्प्ले और ऑटोमैटिक टिकट वेंडिंग मशीन जैसी सुविधाएं भी प्रदान की जाएंगी.
अमृत भारत योजना के तहत बिहार में केवल सहरसा ही नहीं बल्कि बिहार के अन्य रेलवे स्टेशनों पर भी विकास कार्य जारी है. राजधानी पटना रेलवे स्टेशन भी इसी कड़ी में शामिल है. सहरसा रेलवे स्टेशन के इस योजना के अंतर्गत लगभग 158 करोड़ रुपये का बजट तय किया गया है. आइये जानते है सहरसा रेलवे स्टेशन कौन कौन से सुविधा दी जाएगी.
रेलवे यार्ड का रीमॉडलिंग
सर्कुलेटिंग एरिया का उन्नयन
तीन फुट ओवरब्रिज का निर्माण
वाशिंग पिट का निर्माण
लंबी दूरी की ट्रेनों का परिचालन बढ़ेगा
नई रेल लाइन निर्माण