मध्यप्रदेश के प्रसिद्ध प्राचीन शहर मैहर में इस वर्ष चैत्र नवरात्रि मेला लग रहा है. इसी अवसर पर रेलवे ने एक विशेष कदम उठाते हुए श्रद्धालुओं को कई तरह की स्पेशल ट्रेन में मैहर में स्टॉपेज दिया गया है. रेलवे प्रबंधन ने श्रद्धालुओं की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए पांच जोड़ी ट्रेनों का मैहर स्टेशन पर ठहराव देने का निर्णय लिया है। यह ठहराव नौ अप्रैल से 23 अप्रैल तक श्रद्धालुओं को सुविधाजनक यात्रा का अवसर प्रदान करेगा।

रेलवे ने फैसला लिया है की पांच विशेष ट्रेनें मैहर स्टेशन पर पांच मिनट के अस्थाई ठहराव के लिए उपलब्ध होंगी। यह सुनिश्चित करेगा कि श्रद्धालुओं को सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा का अनुभव हो।

ट्रेन का नामट्रेन नंबरपहुंच का समयआगे के लिए प्रस्थान का समय
वलसाड-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस1905115:25 बजे15:30 बजे
छत्रपति शाहू महाराज टर्मिनल, कोल्हापुर-धनबाद एक्सप्रेस1104517:30 बजे17:35 बजे
लोकमान्य तिलक टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस1526810:50 बजे10:55 बजे
पूर्णा जं.-पटना एक्सप्रेस1761010:50 बजे10:55 बजे
बांद्रा टर्मिनस-पटना एक्सप्रेस2297115:25 बजे15:30 बजे
अप दिशा की ट्रेनेंट्रेन नंबरपहुच का समयआगे के लिए प्रस्थान का समय
मुजफ्फरपुर-वलसाड एक्सप्रेस1905212:00 बजे12:05 बजे
धनबाद-छत्रपति शाहू महाराज टर्मिनल, कोल्हापुर एक्सप्रेस1104622:35 बजे22:40 बजे
रक्सौल-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस1526711:40 बजे11:45 बजे
पटना-पूर्णा जं. एक्सप्रेस1760917:25 बजे17:30 बजे
पटना-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस2297208:25 बजे08:30 बजे

Rajiv, a proficient news writer and reporter, boasts 2 years of expertise in content creation, cutting-edge news analysis, and on-the-ground reporting. With a keen eye for detail and a passion for uncovering...