बिहार के छपरा जिला से महाराष्ट्र के जालना जिला तक जाने वाली ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन की अवधी बढ़ा दी गई है. जलना-छपरा-जलना ट्रेन संख्या 07651/07652 को 28 जून तक चलाया जायेगा. 07651 जलना-छपरा ट्रेन को दो दिन पहले 26 जून को समाप्त कर दिया जायेगा. वहीँ 07652 छपरा-जलना स्पेशल ट्रेन को 28 जून तक चलाया जायेगा.
आपको बता दें की 07652 छपरा-जलना ट्रेन बलिया , गाजीपुर, वाराणसी , प्रयागराज , जबलपुर, खंडवा और औरंगाबाद के रास्ते जालना जाने वाली ट्रेन में कुल यात्रा लगभग 1609 किलोमीटर की होती है. इस स्पेशल ट्रेन में 2AC, 3AC, स्लीपर, GN कोच उपलब्ध है. मिली जानकरी के अनुसार इस ट्रेन में पैंट्री कार की सुविधा नहीं है.
यह स्पेशल ट्रेन अब 28 जून तक चलेगी. यह जानकारी पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने दी है. ट्रेन में बढती भीड़ के कारण यह फैसला लिया गया है. आइये जानते है इस ट्रेन के समय सारिणी.
ट्रेन संख्या | ट्रेन नाम | तारीख | समय |
---|---|---|---|
07651 | जलना-छपरा विशेष ट्रेन | प्रत्येक बुधवार | अवधि 26 जून तक |
07652 | छपरा-जलना विशेष गाड़ी | प्रत्येक शुक्रवार | अवधि 28 जून तक |