बिहार से पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश जाने वाली कई नियमित ट्रेन में खाली सीट नहीं मिल रही है. फिर से ट्रेन के रिजर्वेशन के प्रतीक्षा सूचि लम्बी होती जा रही है. हालाँकि रेलवे लगातार नए नए विशेष ट्रेन चला कर इस समस्या का समाधान करने का प्रयत्न कर रही है. लेकिन कुछ ऐसे रूट है जहाँ और भी स्पेशल ट्रेन की जरुरत है.
इसी लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है. बिहार से पश्चिम बंगाल के हावड़ा जाने वाली रूट का. इस रूट पर भारी भीड़ चल रही है. गर्मी छुट्टी के बाद लोग वापस अपने घर लौट रहे है इसीलिए अचानक कई ट्रेन फुल जा रही है. इसी के लिए रेलवे ने इस रूट पर दो स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. वर्तमान में इस ट्रेन को वन वे ही चलाया जा रहा है. यह ट्रेन उत्तर प्रदेश , बिहार और पश्चिम बंगाल के बीच चलाई जाएगी. आइये जानते है.
मऊ-कोलकाता ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन
ट्रेन का नाम: मऊ-कोलकाता ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन
ट्रेन संख्या: 05180
रूट: मऊ से कोलकाता
date: 21 जून को
मऊ से खुलने का समय शाम 05:15 बजे
कोलकाता पहुंचने का समय: अगले दिन (शनिवार) सुबह 10:00 बजे
रूट निचे दिए है:
इंदारा –
रसड़ा –
बलिया –
छपरा –
हाजीपुर –
मुजफ्फरपुर –
समस्तीपुर –
बरौनी –
झाझा –
जसीडीह –
आसनसोल –
कोलकाता
वाराणसी सिटी-हावड़ा समर स्पेशल ट्रेन
ट्रेन संख्या: 05182
21 जून को चलेगी
स्टॉपेज निचे है:
औंरिहार –
गाजीपुर सिटी –
बलिया –
छपरा –
हाजीपुर –
शाहपुर पटोरी –
बरौनी –
झाझा –
जसीडीह –
आसनसोल –
हावड़ा –
वाराणसी सिटी से: रात्रि 08:15 बजे
हावड़ा पहुचेगी अगले दिन (शनिवार) शाम 06:30 बजे