अगर आप भी ट्रेन से कम समय में बिहार से कोलकत्ता की सफ़र करना चाहते है तो यह खबर आपके लिए बहुत ही बढ़िया होने वाले है. क्योकिं आज के इस खबर में हम वंदे भारत स्पेशल ट्रेन के बारे में बताने जा रहे है. जो अब बिहार के भागलपुर जंक्शन से लेकर हावड़ा जंक्शन तक चलेगी. वही इस वंदे भारत स्पेशल ट्रेन के संचालन होने से भागलपुर से हावड़ा का सफर सिर्फ 9 घंटे में पूरा होगी.
भागलपुर जंक्शन से हावड़ा के लिए इस वंदे भारत स्पेशल ट्रेन का संचालन से पहले इसका निरक्षण मालदा रेल मंडल के डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता ने शनिवार के दिन किया है. जिसके बाद इस वंदे भारत स्पेशल ट्रेन को 15 सितंबर से चलने की संभावना हुई है. वही इस वंदे भारत स्पेशल ट्रेन को भागलपुर जंक्शन के नंबर 6 प्लेटफार्म से चलाई जाएगी जिसके लिए इस प्लेटफार्म का निरीक्षण और साफ – सफाई भी कर दिया गया है.
बिहार के भागलपुर से हावड़ा तक 15 सितंबर से चलने वाली इस वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का रूट की बात करे तो यह वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन भागलपुर से हावड़ा के बिच सिर्फ 4 जंक्शन पर ही रुकेगी. भागलपुर जंक्शन से खुलने के बाद यह ट्रेन रास्ते में साहिबगंज जंक्शन, असंसोल जंक्शन, दुर्गापुर और वर्धमान जंक्शन पर रुकेगी उसके बाद अपनी आखरी स्टोपिज हावड़ा जंक्शन में प्रवेश कर जाएगी.