भारतीय टीम ने साल 2024 का t20 वर्ल्ड का ख़िताब रोहित शर्मा के कप्तानी में अपने नाम किया है. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने इस t20 वर्ल्ड कप में काफी शानदार बल्लेबाजी और कप्तानी किये जिसके चलते टीम इंडिया को इस साल t20 वर्ल्ड का ख़िताब मिली है. हालाकिं इस जित से ख़ुशी होकर रोहित शर्मा ने उसी दिन अपने अंतराष्ट्रीय t20 क्रिकेट से सन्यास ले लिए.
जिससे अब रोहित शर्मा टीम इंडिया के लिए सिर्फ वनडे और टेस्ट मैच ही खेलते नजर आयेंगे. हालाकिं इस दौरान एक शानदार रिकॉर्ड भी सामने आये है. जिसमे रोहित शर्मा के साथ जसप्रीत बुमराह का नाम भी शामिल है. इस रकार्ड में हम आपको बताने वाले है की रोहित शर्मा के कप्तानी में जसप्रीत बुमराह ने भारत के लिए कुल 19 अंतराष्ट्रीय t20 मैच खेले है. वही इन सभी मैच में भारतीय टीम को जित मिली है. जो एक प्रकार का बेहद अनोखा रिकॉर्ड है.
रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह की जोड़ी का यह अनोखा रिकॉर्ड भारत की बादशाहत को दर्शाता है. मगर अब यह जोड़ी भारतीय टीम के t20 क्रिकेट में कभी भी देखने को नहीं मिल सकता है क्योकिं रोहित शर्मा साल 2024 का t20 वर्ल्ड कप जित के बाद अंतराष्ट्रीय t20 क्रिकेट से सन्यास ले चुके है. रोहित शर्मा को देश के सबसे सफलतम t20 कप्तानों में से एक माना जाता है. क्योकिं भारत को उन्होंने अपने 79 फीसदी से अधिक t20 मुकाबले जिताये है.
जबकि इस बार t20 वर्ल्ड कप मुकाबले में उन्होंने भारत को 85 फीसदी मुकाबला जिताये है. रोहित शर्मा के कप्तानी में भारतीय टीम ने कुल 62 t20 अंतराष्ट्रीय मैच खेले है. जिसमे भारतीय टीम को 49 अंतराष्ट्रीय मैचों में जित मिली है जबकि सिर्फ 12 अंतराष्ट्रीय t20 मैच में भारतीय टीम को हार का सामना करना परा है, वही 1 मैच में टाई भी देखने को मिला है.