दरअसल जब पटना से झारखण्ड के टाटा नगर के लिए वन्दे भारत ट्रेन चली थी सभी से जहानाबाद में इस ट्रेन के स्टॉप की बात चल रही थी. लेकिन किसी कारण से जहानाबाद ठहराव नहीं हो पाई थी. अब फिर से इसकी चर्चा तेज हो गई है. लेकिन ऐसा लगता है की इस बार जहानाबाद में वन्दे भारत ट्रेन की स्टॉप हो सकती है. जब से इस पर बात शुरू हुई है जहानाबाद के लोगों के लिए एक नई खुशी की लहर दौड़ पड़ी है. जल्दी ही शहर के निवासी एक महत्वपूर्ण सौगात का लाभ उठा सकते हैं. जी हां टाटा वंदे भारत सुपरफास्ट ट्रेन के संभावित ठहराव के रूप में आ सकती है. हालांकि अभी यह निर्णय पूरी तरह से अंतिम नहीं हुआ है.

पटना-टाटा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन वर्तमान में पटना और टाटानगर के बीच चलती है. यदि इस ट्रेन का ठहराव जहानाबाद में सुनिश्चित किया जाता है तो स्थानीय यात्रियों के लिए यह एक बहुत ही लाभकारी कदम होगा. आइये जानते है इस वन्दे भारत के बारे में: इस ट्रेन का नंबर 20894 और 20893 है. अगर हम इस ट्रेन के वर्तमान स्टॉप की बात करे तो :
पटना जंक्शन (PNBE) – 14:15
गया जंक्शन (GAYA) – 15:30 आगमन, 15:35 प्रस्थान
कोडरमा जंक्शन (KQR) – 16:38 आगमन, 16:40 प्रस्थान
पारसनाथ (PNME) – 17:43 आगमन, 17:45 प्रस्थान
नेताजी सुभाष चंद्र बोस जंक्शन (GMO) – 17:58 आगमन, 18:00 प्रस्थान
बोकारो स्टील सिटी (BKSC) – 18:45 आगमन, 18:47 प्रस्थान
मुरी (MURI) – 19:23 आगमन, 19:25 प्रस्थान
चांडिल जंक्शन (CNI) – 20:23 आगमन, 20:25 प्रस्थान
टाटानगर जंक्शन (TATA) – 21:30 आगमन

जहानाबाद के निवासी काफी समय से सुपरफास्ट ट्रेनों के ठहराव की मांग कर रहे थे. आम जनता में इस बात को लेकर रोष था कि उनके क्षेत्र में ट्रेनों का ठहराव नहीं होता है. उन्हें अन्य स्थानों पर जाने के लिए अतिरिक्त यात्रा करनी पड़ती थी. लेकिन अब उन सभी लोगो की शिकायत दूर होने वाली है. अब वंदे भारत ट्रेन के संभावित ठहराव की खबर ने उनके चेहरों पर मुस्कान ला दी है.

Rajiv, a proficient news writer and reporter, boasts 2 years of expertise in content creation, cutting-edge news analysis, and on-the-ground reporting. With a keen eye for detail and a passion for uncovering...