भारत की प्रमुख टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने हाल ही में 75 रुपये का एक नया सस्ता रिचार्ज प्लान लॉन्च किया है. इस रिचार्ज प्लान के लांच होते ही सभी जियो उपभोक्ता के बीच उत्साह की लहर दौड़ गई है. इस सस्ता प्लान के तहत जियो ने कम कीमत में बेहतर सुविधाएँ प्रदान की हैं. यह प्लान उन यूजर के लिए उपयोगी साबित होगा जो इन्टरनेट डाटा का इस्तेमाल नहीं करते है. आइए जानते हैं इस प्लान के बारे में विस्तार से.

जियो का 75 रुपये का प्लान:

रिलायंस जियो द्वारा लांच किये गए इस नए 75 रुपये वाले प्लान में 23 दिनों की वैधता के साथ कुल 2.5 GB डाटा मिलता है. इस प्लान के साथ प्रतिदिन 100 MB की दर से उपलब्ध होता है. जो पुरे 23 दिन में 2.5 GB डाटा हो जाता है. इसके अलावा प्लान में एक बार अतिरिक्त 200 MB डाटा भी दिया जाता है. जब उपयोगकर्ता अपनी दैनिक लिमिट समाप्त कर लेते हैं तो इंटरनेट स्पीड 64 Kbps हो जाती है. वे बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के इंटरनेट का उपयोग जारी रख सकते हैं. इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा भी मिलती है. इसके साथ ही ग्राहकों को 50 SMS भी दिए जाते हैं. इस प्लान के साथ जियो उपयोगकर्ताओं को जियो के पॉपुलर ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है जिसमें JioTV, JioCinema, और JioCloud शामिल हैं.

आपको बता दें की जहां जियो ने 75 रुपये का यह सस्ता और बहुपयोगी प्लान लॉन्च किया है वहीं एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया में इस प्रकार का कोई प्लान उपलब्ध नहीं है. हालांकि एयरटेल के पास 77 रुपये का एक डाटा पैक है जिसमें 5GB डाटा दिया जाता है लेकिन इसकी वैधता केवल 7 दिन की है और इसमें कॉलिंग या SMS की सुविधा नहीं है. इससे जियो का 75 रुपये का प्लान बहुत ही किफायती और बेहतर विकल्प बन जाता है.

जियो का 349 रुपये का सबसे पॉपुलर प्लान:

जियो का 349 रुपये वाला प्लान भी बेहद लोकप्रिय है जिसमें 28 दिन की वैधता के साथ प्रतिदिन 2GB डाटा दिया जाता है. इस प्लान में भी अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 SMS प्रतिदिन, और जियो के सभी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन शामिल है.