रिलायंस जियो अक्सर अपने सस्ते रिचार्ज प्लान के लिए जानी जाती रही है. काफी फ्री तो कभी सस्ता तो कभी महंगा टेलिकॉम कंपनी में चलता रहता है. फिर जियो ने रिचार्ज प्लान्स की दुनिया में जियो ने एक बार फिर अपने उपयोगकर्ताओं को शानदार तोहफा दिया है. अपडेट के अनुसार रिलायंस जियो का ₹91 का नया प्लान किफायती है. इस प्लान के साथ कई तरह की सुविधा दी गई है. आइए, इस प्लान की पूरी जानकारी पर एक नजर डालते हैं.
रिलायंस जियो के लिए इस प्लान की जानकारी के लिए आपको बता दें की ₹91 के इस प्लान में 28 दिनों की वैधता मिलती है. इस दौरान ग्राहक कुल 3 जीबी डेटा का लाभ उठा सकते हैं. वो 3 GB डाटा हर दिन 100 एमबी हाई-स्पीड डेटा मिलती है. इसके अलावा अतिरिक्त 200 एमबी डेटा शामिल है. हाई-स्पीड डेटा खत्म होने के बाद भी 64 केबीपीएस की स्पीड पर अनलिमिटेड डेटा का इस्तेमाल किया जा सकता है. इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल की सुविधा दी गई है. 50 एसएमएस भी इस प्लान में शामिल हैं. जियो उपयोगकर्ताओं को जियोटीवी, जियोसिनेमा और जियोक्लाउड जैसी सेवाओं का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है. यह प्लान जियो फ़ोन वाले कस्टमर के लिए खासकर उपलब्ध करवाए गए है.
₹91 जियो प्लान की विशेषताएं
प्लान की वैधता: 28 दिन
कुल डेटा: 3 जीबी
डेली हाई-स्पीड डेटा: 100 एमबी/दिन
अतिरिक्त डेटा: 200 एमबी
हाई-स्पीड डेटा समाप्त होने पर: अनलिमिटेड डेटा @ 64 केबीपीएस
वॉयस कॉल्स: अनलिमिटेड
एसएमएस: 50 एसएमएस
सब्सक्रिप्शन:
जियोटीवी
जियोसिनेमा
जियोक्लाउड
इसी 100 रूपये के प्राइस रेंज में अगर एयरटेल के ₹99 प्लान की बात करें तो यह प्लान केवल 2 दिनों की वैधता के साथ आता है. जबकि जियो 28 दिन की वैलिडिटी देता है. एयरटेल के इस प्लान में अनलिमिटेड डेटा की सुविधा दी जाती है लेकिन वॉयस कॉल या एसएमएस की कोई सुविधा नहीं मिलती. साथ ही एयरटेल प्लान में जियो के मुकाबले कोई अतिरिक्त सब्सक्रिप्शन सेवाएं नहीं दी जाती हैं.
तुलना: कौनसा प्लान बेहतर है?
| पैरामीटर | जियो ₹91 प्लान | एयरटेल ₹99 प्लान |
|---|---|---|
| प्लान वैधता | 28 दिन | 2 दिन |
| कुल डेटा | 3 जीबी (100 एमबी/दिन + 200 एमबी) | अनलिमिटेड डेटा (मात्र 2 दिन) |
| वॉयस कॉल | अनलिमिटेड | केवल डेटा |
| एसएमएस | 50 एसएमएस | नहीं |
| अतिरिक्त सेवाएं | जियोटीवी, जियोसिनेमा, जियोक्लाउड | नहीं |