बिहार के कई रेल रूट पर इंटरलॉकिंग का काम चल रहा है. जिसके कारण कई ट्रेन के रूट और समय सारणी में बदलाव किया गया है. साथ ही बिहार के पटना , सहरसा, दरभंगा, गया, भागलपुर जैसे स्टेशनों से समर स्पेशल ट्रेन की संख्या भी बढ़ा दी गई है . अधिक ट्रेन होने से रेगुलर और विशेष ट्रेन दोनों में के टाइम टेबल को ऊपर निचे किया जा रहा है.
रेल मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया की पटना-मोकामा पैसेंजर स्पेशल के टाइमिंग में बदलाव हो गया है. जो भी यात्री इस ट्रेन से यात्रा करने का प्लान कर रहे है उनको पटना-मोकामा पैसेंजर स्पेशल के नए समय सारणी के बारे में पता हो चाहिए. आइये जानते है कुछ ऐसे ट्रेन के नए टाइमिंग के बारे में :
पटना-मोकामा पैसेंजर स्पेशल नई समय सारणी और रूट :
गाड़ी संख्या: 03378
प्रस्थान: पटना: 06.00 बजे
बख्तियारपुर ठहराव: 06.33 बजे
बख्तियारपुर प्रस्थान: 06.35 बजे
मोर स्टेशन पहुंचाव: 07.23 बजे
मोर स्टेशन प्रस्थान: 07.24 बजे
हावड़ा-इंदौर सुपर फास्ट स्पेशल नई समय सारणी
गाड़ी संख्या: 09336 हावड़ा-इंदौर सुपर फास्ट स्पेशल
प्रस्थान: हावड़ा
स्टॉपेज: धनबाद, नेसुबो गोमो, पारसनाथ, कोडरमा, गया, डेहरी ऑन सोन, सासाराम, DDU
प्रस्थान: 17.40 बजे (हावड़ा)
अंतिम स्टॉप: 00.50 बजे (इंदौर)
किउल-गया पैसेंजर स्पेशल
नई समय सारणी और मार्ग:
गाड़ी संख्या: 03393 किउल-गया पैसेंजर स्पेशल
प्रस्थान: किउल 20.30 बजे (किउल)
वारिसलीगंज ठहराव: 21.49 बजे
वारिसलीगंज प्रस्थान: 21.51 बजे