Yuzvendra Chahal: कुछ साल पहले भारतीय टीम में युजवेंद्र चहल का राज चलता था. मगर अब उनको भारतीय टीम के BCCI द्वारा अनदेखा किया जा रहा है. जिसके चलते वह अब भारत छोड़ दुसरे देश में जाकर क्रिकेट खेलेंगे. हालाकिं इस साल 2024 के जून महीने में खेले गए टी20 विश्व कप के टीम में युजवेंद्र चहल को मौका मिला था मगर उसको एक भी मैच के प्लेइंग 11 में खेलने का मौका नहीं मिला था.

हालाकिं टी20 विश्व कप 2024 का ख़िताब भारत ने युजवेंद्र चहल के बिना खेले ही जीत लिया. टीम इंडिया में युजवेंद्र चहल को वापसी करना बहुत ही मुशकिल हो गया जिसके चलते वह इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलने का फैसला किया है. युजवेंद्र चहल ने इस इंग्लैंड में होने जा रहे काउंटी क्रिकेट में टीम नॉर्थम्पटनशर के साथ जुर गए है और वह उस टीम के साथ खेलने के लिए वह इंग्लैंड भी पहुंच गये हैं.

युजवेंद्र चहल के इंग्लैंड में होने जा रहे काउंटी क्रिकेट में खेले जाने वाले वनडे कप मैच में अपनी सीजन की शुरुआत केंट टीम के खिलाफ करेंगे. वहीं उसके बाद चहल आखिरी 5 चैंपियनशिप मैच खेलने के लिए भी उपलब्ध होंगे. हालाकिं युजवेंद्र चहल इससे पहले भी काउंटी क्रिकेट खेल चुके हैं. वही इस टूर्नामेंट में युजवेंद्र चहल को खेलने का काफी ज्यादा अनुभव है.

काउंटी सीजन 2023 में युजवेंद्र चहल केंट टीम का हिस्सा थे, लेकिन इस बार वो नॉर्थम्पटनशर की टीम का हिस्सा होंगे. युजवेंद्र चहल को लेकर नॉर्थम्पटनशर के हेड कोच जॉन सैडलर ने कहा कि “युजवेंद्र चहल एक और हाई प्रोफाइल विदेशी प्‍लेयर हैं. उनके पास काफी अनुभव और स्किल है. उनका रिकॉर्ड अपने आप में सब कुछ बयां करता है. उनकी विकेट लेने की क्षमता हमारी गेंदबाजी को मजबूती देगी.”

Rajiv, a proficient news writer and reporter, boasts 2 years of expertise in content creation, cutting-edge news analysis, and on-the-ground reporting. With a keen eye for detail and a passion for uncovering...