बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मेट्रिक के रिजल्ट का ऐलान किया है. पूर्णिया के शिवंकर ने टॉप किया है. दूसरा टॉपर समस्तीपुर का आदर्श कुमार है. इसी तरह राज्य के सभी जिले के टॉपर की लिस्ट भी जारी कर दिया है.
हाईस्कूल की परीक्षा में लगभग 17 लाख छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था. और इस बार का परिणाम छह सालों का सबसे बेहतरीन परिणाम माना जा रहा है। इस बार कुल 82.91 फीसदी छात्र परीक्षा उत्तीर्ण करने में सफल रहे हैं।
बिहार के दरभंगा जिले के शिवम् कुमार चौधरी ने दरभंगा जिले में टॉप किया है. शिवम् कुमार चौधरी को 482 नंबर प्राप्त हुए है. साथ ही शिवम् राज्य का सातवां टॉपर भी है. शिवम् के घर वाले और सगे सम्बन्धी ने बहुत बधाई की है.
यह सभी छात्र-छात्राओं के लिए एक बड़ी कामयाबी है. इससे उन्हें आगे के जीवन में और भी महत्वपूर्ण कदम बढ़ाने की प्रेरणा मिलेगी। इन उत्तीर्ण छात्रों को हार्दिक बधाई और उनके भविष्य में और भी उज्जवल कार्यों की कामना की जाती है।
S.NO.1 | S.No.2 |
---|---|
परीक्षा | 10वीं Bihar Board |
छात्र-छात्राएं | लगभग 17 लाख |
Pass | 82.91 फीसदी |
टॉपर कौन है | शिवांकर कुमार (489 अंक) |
टॉप 10 में | 23 लड़कियां शामिल है |
स्कूल | समस्तीपुर के वी हाई स्कूल मोवाजिदपुर उत्तरी |
सेकंड टॉपर | आदर्श कुमार (488 अंक) समस्तीपुर के वी हाई स्कूल मोवाजिदपुर उत्तरी |