IRCTC द्वारा बिहार के दरभंगा, मुजफ्फरपुर, लहरिया सराये , रक्सौल , जयनगर और समस्तीपुर के यात्री को बड़ी सुविधा का एलान कर दिया गया है. दरअसल इस रूट पर चलने वाली कई डेमू , मेमू और इंटरसिटी पैसेंजर ट्रेन के किराये में तीन गुना की कटौती की गई है. आइये सबसे पहले जानते है वो कौन सी ट्रेन है जिसके किराये में कटौती की गई है.
| गाड़ी संख्या | गाड़ी का नाम |
|---|---|
| 05589/05590 | दरभंगा से समस्तीपुर |
| 05593/05594 | समस्तीपुर – जयनगर डेमू |
| 05595/05596 | समस्तीपुर – मुजफ्फरपुर डेमू |
| 05543/05544 | सहरसा से लहरिया सराय पैसेंजर |
| 05525/05526 | रक्सौल – समस्तीपुर पैसेंजर |
| 05266 | पटना – दरभंगा मेमू |
| 05533 | दरभंगा – जयनगर पैसेंजर |
मालूम हो की आज से करीब तीन वर्ष पहले इन सभी ट्रेन का मिनिमम किराया 10 रुपया था. लेकिन कुछ कारण से इन सभी ट्रेन को स्पेशल केटेगरी के डाल कर किराया 30 रुपया कर दिया गया था. लेकिन अब फिर से इन सभी ट्रेन के किराये में तीन गुणा कमी करने का निर्देश दे दिया गया है. दरभंगा रूट से समस्तीपुर और जयनगर रूट पर चलने वाली 12 जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों के किराए में भारी कटौती की गई है. 1 जुलाई से नई दर लागु कर दी जाएगी. पहले इन ट्रेनों का किराया 10 रुपये था लेकिन इनको स्पेशल कैटेगरी में डालकर किराया बढ़ाकर 30 रुपये कर दिया गया था.