Darbhanga’s high-tech IT park: बिहार के दरभंगा जिला में महिला आईटीआई के पास सॉफ्टवेयर टेक्नोलाजी पार्क बन गया है. इस सॉफ्टवेयर टेक्नोलाजी पार्क का निर्माण लगभग 9.28 करोड़ रुपये में हुआ। इस सॉफ्टवेयर टेक्नोलाजी पार्क बनाने का मुख्य कारण यह है की यहां कई विदेशी कंपनियां अपने ऑफिस खोलेंगी।

आपको जानकारी के लिए बता दें की यह सॉफ्टवेयर टेक्नोलाजी पार्क बिहार राज्य का दूसरा सबसे बड़ा आईटी पार्क है और हाइटेक सुविधाओं से भरा हुआ है। इससे पढ़े-लिखे युवाओं को नौकरी की सुविधा मिलेगी. जो युवा पहले दिल्ली, नॉएडा, गुरुग्राम,बेंगलोर, हैदराबाद जैसे बड़े शहरों में जाने के लिए मजबूर थे।

निर्माण एजेंसी का कहना है कि कार्य पूरी तरह से पूर्ण हो चुका है। अब सिर्फ उद्घाटन के लिए तिथि निर्धारित करना शेष रह गया है। लगभग 9.28 करोड़ की लागत से आइटी पार्क का निर्माण कराया गया है। इसका नाम सॉफ्टवेयर टेक्नोलाजी पार्क आफ इंडिया (एसटीपीआई) रखा गया है। यह ठीक दरभंगा में लहेरियासराय के रामनगर स्थित महिला आईटीआई के ठीक बगल में आइटी पार्क बनकर तैयार हो चुका है।


यहां विदेशों की डेढ़ दर्जन से अधिक कंपनियां इस पार्क में अपना ऑफिस खोलेंगी। इसे पूरी तरह से हाइटेक बनाया गया है। इसके अंदर लग्जरी सुविधाएं बहाल की गई हैं, जो बेंगलुरु के आइटी पार्क के समान है।
दरभंगा में ऐप डेवलपमेंट के साथ साफ्टवेयर आर्किटेक्ट इंजीनियरों की रोजगार बढ़ने की उम्मीद बढ़ी है।

जानकारी के लिए आपको बता दें की दो एकड़ के परिसर में आइटी पार्क का निर्माण कार्य वर्ष 2021 के मार्च माह में शुरू हुआ था। नेशनल प्रोजेक्ट्स कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन लिमिटेड (एनपीसीसी) के साइट इंजीनियर विजय कुमार सिंह ने बताया कि आइटी पार्क के निर्माण कार्य को पूरा कर लिया गया है। इसमें चार अधिकारियों के लिए तीन केबिन, एक कॉन्फ्रेंस रूम, दो गेस्ट रूम, एक नेटवर्क ऑपरेटर सेंटर, एक यूपीएस और एक पैनल के लिए कक्ष सुरक्षित किया गया है।

Rajiv, a proficient news writer and reporter, boasts 2 years of expertise in content creation, cutting-edge news analysis, and on-the-ground reporting. With a keen eye for detail and a passion for uncovering...