सावन के महीने में बिहार के हर कोने से लाखो बड़ी संख्या में देवघर यानी बाबाधाम जाते है. देवघर की यात्रा की भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने बिहार से देवघर, जसीडिह और सुल्तानगंज के लिए कई सावन स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है. इन विशेष ट्रेनों में गोरखपुर-देवघर एक्सप्रेस, गया-मधुपुर मेमू स्पेशल, रक्सौल-देवघर एक्सप्रेस और दानापुर-साहिबगंज श्रावणी मेला ट्रेन शामिल हैं.
वे सभी ट्रेनें सुल्तानगंज और जसीडिह जैसे महत्वपूर्ण स्टेशनों पर रुकेंगी. दानापुर-साहिबगंज श्रावणी मेला ट्रेन को भी चलाया गया है. इसके अलावा 3 और ट्रेन है. ज्यादा भीड़ न हो इसके लिए रेलवे ने एक लाख सीट का बंदोबस्त किया है. आइये जानते है सभी ट्रेन के समय सारणी और शेड्यूल.
गोरखपुर-देवघर एक्सप्रेस ट्रेन
ट्रेन नंबर 05028 गोरखपुर-देवघर एक्सप्रेस अप:
गोरखपुर से रात 8:00 बजे खुलेगी
अगले दिन दोपहर 1:15 बजे देवघर में पहुचेगी
20 अगस्त तक चलेगी
ट्रेन नंबर 05027 देवघर-गोरखपुर एक्सप्रेस डाउन
देवघर से 2:00 बजे
गोरखपुर 3 बजे पहुचेगी.
21 अगस्त तक
जयनगर-आसनसोल एक्सप्रेस ट्रेन (ट्रेन नंबर 05597 और 05598)
ट्रेन नंबर 05597 जयनगर-आसनसोल एक्सप्रेस अप
प्रस्थान: जयनगर से रात 10:00 बजे
दिन: सप्ताह में तीन दिन (मंगलवार, शुक्रवार, रविवार)
अवधि: 20 अगस्त तक चलेगी
ट्रेन नंबर 05598 आसनसोल-जयनगर एक्सप्रेस:
प्रस्थान: आसनसोल से दोपहर 1:00 बजे
दिन: सप्ताह में तीन दिन (बुधवार, सोमवार, शनिवार)
अवधि: 21 अगस्त तक चलेगी