जैसा की आप जानते है की भारत देश में कई सारे ट्रेन है जो बहुत ही हाईस्पीड से चलती है. जैसे में भारत देश के वंदे भारत ट्रेन, राजधानी एक्सप्रेस, तेजस एक्सप्रेस या फिर शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन जो हर हमेशा 130 से 180 किलो मीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलती है. वही बहुत जल्द ही भारत देश में Mission Raftaar रेलवे मिशन के तहत भारत देश के नई दिल्ली से हावड़ा मार्ग पर ट्रेनों को 160 किमी प्रति घंटा से 200 किमी प्रति घंटा की रफ्तार वाली ट्रेन का संचालन होगा.
जिस पर फ़िलहाल अभी काम किया जा रहा है. वही भारत देश में इस Mission Raftaar रेलवे मिशन के तहत नई दिल्ली से हावड़ा तक का सफर आने वाले समय में मात्र 12 घंटे में पूरा होगा . फ़िलहाल अभी नई दिल्ली से हावड़ा तक का सफर करने में 20 से 22 घंटे की समय लग जाते है. भारत देश के इस Mission Raftaar रेलवे मिशन में आधारभूत संरचना, नई रेल लाइन, एडवांस सिग्नलिंग, कवच जैसी तकनीक भी इसी का हिस्सा हैं.
वही भारत देश के प्रधानमंत्री पीएम मोदी का यह महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट भी है जो दो रूटों पर काम कर रहा है. जिसमे से एक रुट तो उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) से गुजरने वाले दिल्ली-हावड़ा है. वही दूसरा रुट दिल्ली-मुंबई रेल मार्ग है. जानकारी के लिए आपको हम बता दे की रेलवे ने नई रुट दिल्ली-हावड़ा के लिए 1002.12 कड़ोड़ रूपए जारी किए हैं. हालाकिं इस कार्य में लगभग 6974.50 करोड़ रुपये की खर्च होने हैं. वही इस कार्य को इसी साल पूरा भी कर दिया जायेगा.
खबरों के मुताबिक हम आपको बता दे की दिल्ली-हावड़ा की नई रूट हाई स्पीड ट्रेनों के लिए बेहद ही सुगम होगा. जिससे यात्री पहले के मुकाबले काफी कम समय में ही अपने गंतव्य स्थान पर पहुंच सकेंगे. वही दिल्ली-हावड़ा की नई रूट होने पर इसपर ट्रेनों की संख्या भी बढ़ेगी. जैसे की इस रूट पर स्लीपर वंदे भारत का भी संचालन होगा. वही इस नई रूट पर से अधिकांश मालगाड़ियां भी हट जाएंगी और वह डीएफसी ट्रैक पर चलेंगी.