पटना का जयप्रकाश नारायण अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा देश का 15वां सबसे व्यस्ततम हवाई अड्डा है. यह हवाई अड्डा और यहाँ की बिल्डिंग्स और टर्मिनल काफी पुराना है. लेकिन अब एक शानदार और आधुनिक नए टर्मिनल भवन की सौगात इस पटना एयरपोर्ट को दे दी गई है. आपको बता दें की पटना एयरपोर्ट पर वर्तमान में 1,300 यात्रियों की क्षमता है. लेकिन नए एयरपोर्ट के बन जाने से इस एयरपोर्ट की क्षमता बढ़कर 4,500 यात्रियों तक हो जाएगी. यह परियोजना 1,216 करोड़ रुपये के निवेश से तैयार की जा रही है. इस नव निर्मित टर्मिनल में कई आधुनिक सुविधाओं को शामिल किया गया है.

खबर है की पटना एयरपोर्ट के इस नए टर्मिनल भवन में 52 चेक-इन काउंटर बनाये जा रहे है. अब यात्री को लम्बी कतार से मुक्ति मिलने वाली है. साथ ही कुल पांच एयरोब्रिज बनाए जा रहे हैं. इस एयरोब्रिज की मदद से यात्रियों की चेक-इन प्रक्रिया और बोर्डिंग अधिक सहज और तेज़ हो जाएगी. इस नए टर्मिनल पर एयरपोर्ट पर 14 विमानों के पार्किंग की व्यवस्था होने लगेगी. केवल इतना ही नहीं एयरपोर्ट पर बनने वाले इस टर्मिनल पर सीनियर सिटीजन के लिए विशेष संसाधन उपलब्ध होंगे. एयरपोर्ट पर रेफ्रिजरेशन सिस्टम भी लगाया जा रहा है. इस कदम से सब्जी फल इत्यादि को सुरक्षित रखा जायेगा.

इस पटना के एअरपोर्ट पर बेहतर कनेक्टिविटी सुविधाओं की बदौलत पटना एयरपोर्ट बिहार के यात्रियों के लिए एक आदर्श केंद्र बनेगा. नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन अप्रैल 2025 से होने की संभावना है. आइये जानते है पटना एयरपोर्ट के लिए कहाँ कहाँ के लिए फ्लाइट की व्यवस्था दी गई है. पटना एयरपोर्ट से देश के कई प्रमुख शहरों के लिए उड़ानें संचालित होती हैं. यहां से उपलब्ध एयरलाइंस और उनके गंतव्य निम्नलिखित हैं:

एयर इंडिया: दिल्ली, मुंबई,
एयर इंडिया एक्सप्रेस: बेंगलुरु, भुवनेश्वर, हैदराबाद (15 जनवरी 2025 से).
इंडिगो: अहमदाबाद, बेंगलुरु, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, दिल्ली, देवघर, हैदराबाद, कोच्चि, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, पुणे, रांची.
स्पाइसजेट: बेंगलुरु, दिल्ली, मुंबई.