भागलपुर से गुजरने वाली ट्रेनों में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने तीन प्रमुख ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया है. एक्स्ट्रा कोच लगने वालों में हावड़ा-जमालपुर एक्सप्रेस, मालदा टाउन-पटना एक्सप्रेस, और गोड्डा-नई दिल्ली-गोड्डा हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन शामिल है.

आपको जानकारी केलिए बता दें की वर्तमान में बिहार से दूसरे राज्यों की ओर जाने वाली ट्रेनों में अत्यधिक भीड़ देखी जा रही है. ज्यादातर यात्री जनरल कोच में खड़े होकर यात्रा करने को मजबूर हो चुके है. इसीलिए अब ट्रेन में एक्स्ट्रा कोच लगाये जा रहे है. ये सभी ट्रेन पटना, भागलपुर, कहाल्गांव, गया, नवादा, सुल्तानगंज, मोकामा, बख्तियारपुर, किउल, से होकर गुजरती है.

इस स्थिति को सुधारने के लिए रेलवे ने हावड़ा-जमालपुर एक्सप्रेस, मालदा टाउन-पटना एक्सप्रेस, और गोड्डा-नई दिल्ली-गोड्डा हमसफर एक्सप्रेस ट्रेनों में अतिरिक्त कोच जोड़ने का फैसला किया है. हावड़ा-जमालपुर एक्सप्रेस में यात्रियों की भारी संख्या को देखते हुए अतिरिक्त कोच जोड़े गए हैं. इसी तरह, मालदा टाउन-पटना एक्सप्रेस और गोड्डा-नई दिल्ली-गोड्डा हमसफर एक्सप्रेस में भी अतिरिक्त कोच लगाए गए हैं .

13071/13172 हावड़ा-जमालपुर एक्सप्रेस

इस ट्रेन में 1 एसी-3 टियर इकोनॉमी कोच एक्स्ट्रा लगे गई है.
1 एसी-2 टियर कोच भी.
12349/12350 गोड्डा-नई दिल्ली-गोड्डा हमसफर एक्सप्रेस
इसमें 1 एसी-3 टियर कोच अतिरिक्त लगाई गई है.
13415/13416 मालदा टाउन-पटना एक्सप्रेस
1 एसी-3 टियर कोच
1 स्लीपर क्लास कोच