बिहार के पटना में अशोक राजपथ पर अक्सर जाम लगा रहता था. गंगा जी के तटीए इलाके वाले रोड में अक्सर अवागम के लिए बड़ी भीड़ रहती थी. अब धीरे-धीरे इस इस जाम से मुक्ति मिल रही है. पहले पटना का प्रसिद्द जेपी पथ का पहला और दूसरा चरण समाप्त होने के बाद दीघा से गाँधी मैदान की दुरी कम तो हो ही गई थी लेकिन अब इस कड़ी में एक और रूट जुड़ गया है.
बिहार मरीन ड्राइव के प्रसिद्द जेपी पथ अब आगे की ओर भी खुल गया है. मालूम हो की गायघाट से कंगन घाट तक 3.5 किलोमीटर लंबा नवनिर्मित जेपी पथ वाहनों के परिचालन के लिए खोल दिया गया है. गायघाट से कंगन घात तक की दुरी मात्र 3.5 किमी है.
पहले यही यात्रा को पूरा करने में 17 किलोमीटर की दुरी तय करनी होती थी. लेकिन अब इस मार्ग के शुरू होते ही अब 17 किलोमीटर की दूरी कुछ ही मिनटों में तय की जा सकती है. जेपी पथ का यह तीसरे चरण का काम था जो अब समाप्त हो गया है. इस मरीन ड्राइव पर वाहनों का आवागमन शुरू हो चुका है.
जेपी गंगा पथ का चौथा चरण भी तेजी से निर्माण किया जा रहा है. इस चरण में कंगन घाट से लेकर दीदारगंज के बीच लगभग 8.4 किलोमीटर लंबे पथ का निर्माण कार्य चल रहा है. इसके पूरा होते ही पटना के यातायात प्रणाली में और भी सुधार देखने को मिलेगा.