बिहार में मेट्रो परिचालन के विस्तार को लेकर काफी जोर शोर से काम किया जा रहा है. वर्तमान में पटना के दो कॉरिडोर पर काम चल रहा है. हाल ही में कुल 4 और जिलों में मेट्रो विस्तार को लेकर रास्ता साफ़ हो गया है. जिसमे मुजफ्फरपुर, गया , भागलपुर और दरभंगा जिला शामिल है. लेकिन अब एक और जिले में मेट्रो परिचलन की खबर आ रही है . बता दें की पटना के बाद अब आरा को मेट्रो ट्रेन का तोहफा मिलने जा रहा है. यह खबर को सुनते ही आरा के लोगों का वर्षों पुराना सपना पूरा होने से पुरे जिलें से ख़ुशी की लहर दौड़ पड़ी है. पटना से आरा और आरा से पटना आना जाना अब आसान होने वाला है. इस रूट पर मेट्रो परिचालन से आरा और पटना के बीच ट्रैफिक जाम की समस्या भी ख़त्म हो जाएगी. पटना मेट्रो को बिहटा तक विस्तार करने की योजना बनाई गई है और अब इसके आगे आरा तक विस्तार की मांग जोर पकड़ रही है.

आरा में मेट्रो ट्रेन सेवा शुरू होने के बाद स्थानीय लोगो को शहर के प्रमुख स्थानों जैसे चौक चौराहों से लोग मेट्रो का सफर कर सकेंगे. साथ ही राजधानी पटना आना जाना भी आसान हो जायेगा. रोजाना आरा से पटना के बीच ऑफिस जाने वाले लोगो को काफी सहूलियत होने वाली है. क्योकि बड़ी संख्या में लोग आरा से पटना के बीच रोजाना सफ़र करते है. वे सभी सुबह ऑफिस के लिए निकलते है और शाम को घर लौटते है. बिहटा और आरा के बीच की दूरी लगभग 28 किलोमीटर है . इस मार्ग पर मेट्रो ट्रेन सेवा शुरू होने से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी. फिलहाल तो बिहटा तक मेट्रो का विस्तार किया जा रहा है. लेकिन यह विस्तार अब सिर्फ बिहटा तक ही नहीं रुकेगी. बल्कि इसे आरा तक भी इसे बढ़ाने की मांग उठाई गई है. अभी किसी तरह की रूट और किराया की घोषणा नहीं की गई है.

पटना में मेट्रो परियोजना के तहत दो कॉरिडोर – कॉरिडोर 1 (रेड लाइन) और कॉरिडोर 2 (ब्लू लाइन) का निर्माण हो रहा है. पटना मेट्रो का कॉरिडोर 1 दानापुर छावनी से खेमनीचक तक फैला है. इस कॉरिडोर में कुल 14 स्टेशन है. वहीँ कॉरिडोर 2 पटना जंक्शन से नए आईएसबीटी तक जाएगा. यह ब्लू लाइन कॉरिडोर पटना शहर के महत्वपूर्ण स्थानों के बीच संपर्क स्थापित होगा.