बिहार के पटना से दिल्ली और अन्य राज्यों के लिए सभी नियमित ट्रेन के जनरल डब्बे में भारी भीड़ है. पहले ही स्टेशन पर जनरल बोगी फुल हो जाती है तो आगे के यात्री कहाँ चढ़ेंगे. इसलिए रेलवे ने फैसला किया है की राजधानी पटना से नई दिल्ली के लिए एक अनारक्षित ट्रेन चलाया जाये. ताकि सभी यात्रियों को जाने का मौका मिल जाये.
पटना दिल्ली अनारक्षित स्पेशल ट्रेन एक वन वे स्पेशल ट्रेन है. यह ट्रेन सिर्फ पटना के यात्रियों को दिल्ली लेकर जाएगी. वापसी के लिए यात्रियों को दूसरी ट्रेन से आना जाना होगा. 19 जून से इस ट्रेन का परिचालन शुरू हो रहा है.
निचे दिए गए है इस ट्रेन की पूरी शेड्यूल:
ट्रेन नाम: पटना-नई दिल्ली अनारक्षित समर स्पेशल
गाड़ी संख्या: 04065
समय निचे दिए गए है:
पटना जं.: 21:30 बजे खुलेगी
दिनांक: 19 जून
नई दिल्ली गुरुवार को 15:00 बजे पहुंचेगी
स्टॉपेज
आरा
बक्सर
डीडीयू (मुगलसराय)
प्रयागराज
कानपुर
गंतव्य: )