बिहार राज्य में कुल 12 एयरपोर्ट है. जिसमे छह घरेलू एयरपोर्ट, तीन एयरबेस और तीन हवाई पट्टी एयरपोर्ट है. वही वर्तमान में बिहार के 3 एयरपोर्ट ही चालू है. जिसमे 1 एयरपोर्ट बिहार की राजधानी पटना में स्थित है. जिसका नाम जय प्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा है. वही यह एयरपोर्ट बिहार का सबसे पहला और पुराना एयरपोर्ट है. जो राजधानी पटना के संजय गांधी जैविक उद्यान के पास उपस्थित है.
वही बिहार का दूसरा चालू एयरपोर्ट बिहार के गया जिले में स्थित है. जिसका नाम गया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा है. जो गया जिले के बोध गया में स्थित है. इसके आलावा बिहार का तीसरा चालू एयरपोर्ट बिहार के दरभंगा जिले में स्थित है. जिसका नाम दरभंगा हवाई अड्डा है. वही इन सभी चालू एयरपोर्ट के आलावा बिहार की राजधानी पटना में एक और एयरपोर्ट चालू होने वाला है जिसका नाम बिहटा एयरपोर्ट है.
बिहटा एयरपोर्ट के निर्माण के लिए केंद्र सरकार के द्वारा 1,413 करोड़ रुपये की मंजूरी भी अब मिल गई है. जिससे इस एयरपोर्ट के निर्माण के लिए आज एक जिला-स्तरीय टीम बिहटा का दौरा करेगी. वहां पर एक बड़े मीटिंग होगी जिसमे पटना एयरपोर्ट के अधिकारी, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, दानापुर डीसीएलआर, बिहटा सीओ और नगर कार्यपालक के कुछ पदाधिकारी भी शामिल होंगे.
मीटिंग हो जाने के बाद इस एयरपोर्ट के आने वाले रिपोर्ट को पटना के जिलाधिकारी को सौप दी जाएगी. फ़िलहाल अभी इस एयरपोर्ट के निर्माण के लिए 108 एकड़ जमीन का भूमि अधिग्रहण हो चूका है. जबकि 190.50 एकड़ जमीन का भूमि अधिग्रहण अभी बाकि है जिसे बहुत जल्द पूरा कर इस एयरपोर्ट के निर्माण का कार्य पूरा कर दी जाएगी. वही कुछ अधिकारी के मुताबिक इस एयरपोर्ट के निर्माण को साल 2027 में पूरा कर चालू भी कर दी जाएगी.