पटना-पूर्णिया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे: पटना-पूर्णिया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे का निर्माण बिहार के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित होने वाला है. लेटेस्ट खबर के अनुसार आपको बता दें की अब इस पटना पूर्णिया एक्सप्रेसवे की लम्बाई और बढ़ा दी गई है. जी हां दोस्तों इस एक्सप्रेसवे की लंबाई को अब 282 किलोमीटर तक बढ़ा दिया गया है. जो पहले 250 किलोमीटर तक ही सीमित था. इसके निर्माण से पटना से पूर्णिया के बीच यात्रा का समय घटेगा इसके अलावा कोसी-सीमांचल क्षेत्र की कनेक्टिविटी में सुधार होगा. पहले कोसी से पटना पहुचने में कुल 5 घंटे से भी ऊपर लगता था. लेकिन अब यही समय घटकर 3 घंटे का रह जायेगा. यह एक्सप्रेसवे जहाँ से गुजरेगा उनके नाम निचे दिए गए है.
दिघवारा
पूर्णिया
डगरुआ
हाजीपुर
बिदुपुर
कच्ची दरगाह
मरीन ड्राइव
हाजीपुर-छपरा रोड
पूर्णिया कसबा
माथुर डगरूआ
सीमांचल
कोसी क्षेत्र
पटना
पहले इस एक्सप्रेसवे को सहरसा से कोई लिंक नहीं था लेकिन. लेकिन इस एक्सप्रेसवे के लिए एक नया एलाइनमेंट निर्धारित किया गया है जो सहरसा जिले के सोनवर्षा कचहरी के निकट से होकर गुजरेगा. इस कदम से पटना पूर्णिया एक्सप्रेसवे अब कोसी केलिए भी फायेदेमंद साबित होगा. पटना से शुरू कर कई जिलों से होते हुए यह मार्ग पूर्णिया के डगरुआ में समाप्त होगा. पटना के दिघवारा से शुरू होकर, यह एक्सप्रेसवे 282 किलोमीटर की लंबी दूरी तय करेगा . इसमें कुल 17 ब्रिज तथा 11 रेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी) बनाये जायेंगे.
यह एक्सप्रेसवे कोसी और सीमांचल जैसे पिछड़े और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए विशेष रूप से लाभकारी साबित होगा. इससे इन इलाकों के लोगों को राजधानी पटना से आसानी से जुड़ने का मौका मिलेगा. इसके साथ ही यह एक्सप्रेसवे व्यापारिक गतिविधियों को बढ़ावा देने में भी सहायक होगा. पटना-पूर्णिया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे का उद्देश्य बिहार के प्रमुख क्षेत्रों को जोड़कर राज्य की आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाना है.