पटना, भागलपुर और आरा से गुजरने वाली फरक्का एक्सप्रेस अब कुछ स्टेशनों पर बदले हुए समय के साथ चलेगी. इसके अलावा कई ऐसे स्टेशन होंगे जहाँ इस ट्रेन के रफ़्तार में भी बदलाव होंगे. बीते दिन रेलवे के तरफ से मिली जानकारी के अनुसार बालूरघाट-बठिंडा को जाने वाली फरक्का एक्सप्रेस का समय बिहार के भागलपुर में अब बदला हुआ रहेगा. जिन यात्री को इस ट्रेन से यात्रा करनी है वो एक बार 139 पर इस ट्रेन का नया समय सरणी जरुर चेक कर लें.
इस फरक्का एक्सप्रेस की ट्रेन संख्या है 13413 है. यह ट्रेन पश्चिम बंगाल के बालूरघाट से बिहार के लगभग 10 स्टेशन से गुजरती हुई पंजाब के बठिंडा पहुचती है. बिहार में यह ट्रेन सबौर, भागलपुर, सुल्तानगंज, बरियारपुर, जमालपुर, अभयपुर, किउल, मोकामा, बाढ़, बख्तियारपुर, पटना, दानापुर, आरा और बक्सर होकर गुजरती है. इस बदलाव के तहत किऊल, मोकामा, बाढ़, और कानपुर सेंट्रल से भठिंडा तक की समय सारणी में संशोधन किया गया है. इसके साथ ही ट्रेन की स्पीड में भी परिवर्तन किया गया है.
फराक्खा एक्सप्रेस ट्रेन अब पंजाब के भटिंडा से भागलपुर पहुंचने के समय में बदलाव के तहत पहले देर रात 02:14 पर पहुंचती थी लेकिन अब सुबह 05:30 पर पहुंचेगी. पश्चिम बंगाल के बालूरघाट से अभयपुर तक के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है. समय सारणी का बदलाव कंचौसी से हुआ है.
नया शेड्यूल इस प्रकार है: किऊल, मोकामा, बाढ़ और कानपुर सेंट्रल से ट्रेन के समय में परिवर्तन किया गया है. जिससे यात्रियों को यात्रा की नई व्यवस्था के अनुसार अपनी योजनाओं में बदलाव करना होगा. जो भी यात्री इस इस ट्रेन से यात्रा करने की प्लानिंग कर रहे वे एक बार 139 पर इस ट्रेन की लेटेस्ट जानकरी जरुर पता कर लें.