बिहार में ताबड़तोड़ बारिश का अलर्ट: पटना, मुजफ्फरपुर, वैशाली, दरभंगा और मधेपुरा में भारी बारिश की चेतावनी
बिहार में मानसून सुपर एक्टिव मोड में आ गया है. ये सावन का आखिरी सप्ताह चल रहा है, अभी बिहार में मानसून की बारिश जोरो पर है. इसके बाद भादो का महिना आने वाला है. यह महिना ही असली मानसून वाला होता है. सावन के आखिरी सप्ताह में अब बिहार के कई जिलों में IMD ने भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है. राजधानी पटना समेत सभी आसपास के शहरों में येलो अलर्ट जारी कर दिया है.
राज्य के कई जिलों में भारी बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है. रिपोर्ट के अनुसार पटना, मुजफ्फरपुर, वैशाली, दरभंगा और मधेपुरा जैसे जिलों में आगामी 48 घंटों में ताबड़तोड़ बारिश के साथ बिजली कड़कने और ठनका गिरने की संभावना है. मौसम विभाग ने इन जिलों में जोरदार बारिश के साथ-साथ वज्रपात और मेघ गर्जन की भी चेतावनी दी है. सभी जिलों में अधिकतम तापमान सामान्य से 5 डिग्री निचे चला गया है.
कोसी और सीमांचल में भी जोरदार ठनका के आसार
बिहार के कोसी (सहरसा, मधेपुरा, सुपौल) और सीमांचल के इलाकों में भी जोरदार ठनका और मेघ गर्जन के आसार बने हुए हैं. काले बादल ने आसमान में पूरी तरह से डेरा बना लिया है. कई इलाकों में रह रह कर हल्की फुल्की बारिश भी होती रहती है. यहां भी अगले दो दिनों तक मौसम की मार झेलने की संभावना है. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि इन इलाकों में बिजली कड़कने के साथ ठनका गिर सकता है.
राज्य में हो रही भारी बारिश के कारण औसत तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. पटना सहित अन्य जिलों में अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहेगा. वहीँ हवा की गति 20 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती है. लगातार बारिश के कारण नमी का स्तर भी बढ़ गया है. राज्य में वर्तमान में आर्द्रता का स्तर 93% तक पहुंच चुका है.