बिहार में अभी बारिश के मौसम का दौड़ जारी है. अक्टूबर का महिना शुरू हो चूका है लेकिन बारिश ख़त्म होने का नाम नहीं ले रही है. अमूमन इस वक्त तक बारिश ख़त्म होने के कगार पर होती थी. लेकिन इस वर्ष का कुछ अलग ही सीन चल रहा है. एक तो इस वर्ष बारिश बहुत कम हुई और दूसरी तरफ लेट से बारिश होना शुरू हुई है. आपको बता दें की पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष बिहार में 40% कम वर्षा हुई है. वहीँ अगर हम राजधानी पटना की बात करे तो इस वक्त पटना में मौसम भीषण उमस का दौड़ चल रहा है. पटना में मौसम ने एक बार फिर से करवट लेने वाला है. मौसम विभाग ने पटना में तगड़ी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया गया है.

जानकारी के मुताबिक उत्तर दिशा से काले बादलों का उठना शुरू हो गया है. ऐसा माना जा रहा है की अगले 24 घंटे मुश्किल भरे हो सकते हैं. क्योकि काले घने बादल ने आसमान को घेर लिया है. कभी में मुसलाधार बारिश शुरू हो सकती है. पटना में पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है. कई हिस्सों में झमाझम बारिश होने की उम्मीद है. वर्तमान में भीषण उमस ने लोगों का हाल बेहाल कर रखा है. अगर बारिश होती है तो उमस से राहत जरुर मिलेगी. इसके अलावा बिजली गिरने की संभावना भी जताई गई है.

पटना का अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. वर्तमान में उमस काफी बढ़ गया है क्योकि हवा में नमी का स्तर 94% तक चला गया है. साथ ही बारिश के दौरान बिजली चमकने और गरजने की संभावना 56% तक है. आसमान में 98% तक बादल छाए रहेंगे.

आने वाले 24 घंटे काफी मुश्किल भरे हो सकते है. इस बारिश से भीषण गर्मी से राहत मिलेगी. वहीं दिनभर घर से बाहर निकलने वालों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. बिजली गिरने की संभावना को देखते हुए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.