बिहार के पटना से दिल्ली के रेल यात्रा के क्षेत्र में एक बड़ा परिवर्तन होने जा रहा है. पटना और बिहार वासियों के लिए अब दिल्ली दूर नहीं है. बस 9 घंटे की दुरी पर है. वो जमाना गया जब पटना से दिल्ली पहुचने लिये 12 से 15 घंटे का समय लगता है. अब पटना से दिल्ली की दूरी केवल 9 घंटे में पूरी की जा सकेगी. यह सौगात मिलेगी वंदे भारत ट्रेन से.
जानकारी मिल रही है की पटना से दिल्ली के लिए एक शानदार चमचमाती वन्दे भारत ट्रेन का एलान कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार यह वन्दे भारत ट्रेन पटना और दिल्ली के बीच 130 प्रति घंटे की रफ़्तार से चलेगी. यह एक सेमी हाई स्पीड ट्रेन है.
बात दें की पटना से दिल्ली का सफ़र इस ट्रेन में मात्र 9 घंटे का होगा. हालाँकि अभी इसके रूट और किराया की घोषणा नहीं की गई है. लेकिन इस ट्रेन का रूट पटना , आरा, बक्सर, दीन दयाल उपाध्याय स्टेशन, कानपूर के रस्ते दिल्ली तक हो सकती है. यह ट्रेन स्लीपर होगी या चेयर कार इस बात की जानकारी भी अभी नहीं दी गई है. लेकिन ख़बरों की माने तो यह चेयर कार ट्रेन होगी. इस ट्रेन में कुल 478 सीट होंगी. 1 एग्जीक्यूटिव क्लास का बोगी होगा और 7 AC चेयर कार होगा.
वर्तमान में पटना से दिल्ली की यात्रा किसी भी सुपरफास्ट ट्रेनों से लगभग 13 घंटे से 15 घंटे में पूरी होती है. लेकिन वंदे भारत ट्रेन इस दूरी को केवल 9 घंटे में तय करेगी. लोगो का 4 घंटे का बचत होगा.
पटना से अभी 4 वन्दे भारत ट्रेन कार्यरत है. पहला पटना से लखनऊ, दूसरा पटना से रांची, तीसरा पटना से हावड़ा और चौथा पटना से नार्थ ईस्ट के न्यू जलपाईगुड़ी ट्रेन. ये सभी ट्रेन शानदार चल रही है.