बिहार के यात्रि जो दिल्ली जाने को इच्छुक है और कन्फर्म सीट नहीं मिल रही है उनके के लिए राजधानी पटना से दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल तक स्पेशल ट्रेन की सौगात दी गई है. रेलवे ने इस ट्रेन को खासतौर पर उन यात्रियों के लिए चलाया है जो त्योहारी सीजन और छुट्टियों के दौरान दिल्ली और पटना के बीच यात्रा करना चाहते हैं. आइये इस ट्रेन की समय सारणी और कब कब चलेगी इसके बारे में जानते है.
पटना से आनंद विहार जाने वाली जिसकी ट्रेन संख्या 03255 है. यह पटना से आनंद विहार टर्मिनल तक चलेगी. इस ट्रेन का संचालन बीते 1 अगस्त से शुरू हो चुकी है. यह ट्रेन आगामी 29 सितंबर तक हर गुरुवार और रविवार को चलाई जाएगी. पटना में यह ट्रेन पटना जंक्शन पर 22:20 पर खुलती है, इसके बाद ट्रेन 22:43 पर डानापुर स्टेशन पर पहुंचती है, और फिर 22:45 पर दानापुर से प्रस्थान करती है. ट्रेन आगे बढ़ते हुए 23:15 पर आरा जंक्शन पर पहुंचती है. ऐसे ही यह ट्रेन आरा, बक्सर DDU, प्रयागराज, कानपूर होते हुए आनंद विहार शाम के 3 बजे पहुचती है.
इस स्पेशल ट्रेन की वापसी यात्रा के लिए ट्रेन संख्या 03256 चलाई जाएगी. आनंद विहार टर्मिनल से पटना के लिए चलेगी. इस ट्रेन का संचालन 2 अगस्त से 30 सितंबर 2024 तक हर शुक्रवार और सोमवार को होगा. आनंद विहार से यह ट्रेन पटना के लिए रात के 11 :20 पर खुलती है . फिर वहां से कानपूर, प्रयागराज होते हुए पटना अलगे दिन शाम के 5 :20 पर पहुचती है.