पिछले चार से पांच सालों में भारतीय रेलवे में पहले के मुकाबले अब बहुत ही विकास देखने को मिल रहा है. हर जगह से भारतीय रेलवे अब यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेन चला रही है. हालाकिं आज के इस खबर में पटना से पूरी जाने वाले पटना पूरी पटना स्पेशल ट्रेन के बारे में चर्चा करने वाले है. पूर्व मध्य रेलवे ने हाल ही में पटना पूरी पटना स्पेशल ट्रेन के फेरे को बढ़ाया है जो पटना से पूरी सफ़र करने वाले यात्रियों को लिए एक बहुत बड़ा तौहपा है.
पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र के अनुसार पटना पूरी पटना साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन जिसकी ट्रेन नंबर 08439/08440 है. जो अब 5 अक्तूबर से 1 दिसंबर तक चलेगी. कुल 55 दिनों में पटना पूरी पटना स्पेशल ट्रेन दोनों ओर से नौ-नौ फेरे लगाएगी. इस साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के फेरे में बढ़ावा होने से पटना से पूरी और पूरी से पटना सफ़र करने वाले यात्रियों को बहुत फायदा हुआ क्योकिं अब यात्रियों अपना इस नई शेड्यूल देखकर अपना यात्रा प्लान कर सकते हैं.
पूरी पटना पूरी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन जिसकी गाड़ी संख्या 08439 है. जो सप्ताह में सिर्फ 1 दिन यानि शनिवार के दिन ही चलती है. वही आपको हम बता दे की पूरी जंक्शन से पटना जंक्शन की कुल दुरी 931 किमी है. जिसे 08439 Mail Express ट्रेन से सफ़र करने में कुल 5hr 30min की समय लगती है. वही यह Mail Express ट्रेन पुरी से पटना जंक्शन तक सफ़र के दौरान कुल 19 स्टेशनों पर ठहराव करती है.
पुरी-पटना पूरी स्पेशल Mail Express ट्रेन शनिवार के दिन 02:55 बजे पूरी जंक्शन से निकलती है और मोकामा, किऊल, झाझा, जसीडीह, मधुपुर के के रास्ते होते हुए यह ट्रेन अपने अंतींम स्टोपिज पटना जंक्शन पर 09:25 बजे पहुचं जाती है. फिर पटना से पूरी जंक्शन के लिए वापसी में भी एक पटना-पुरी पूजा स्पेशल ट्रेन जिसका नंबर 08440 है जो प्रतेयक रविवार को पटना से 1.30 बजे चलती है और अगले दिन 09.45 बजे पुरी जंक्शन पहुचं जाती है.