बिहार में रेल यातायात के विकास के लिए अब 10,000 करोड़ की बड़ी रकम दी गई है. जी हाँ पहले यह रकम मात्र एक हज़ार करोड़ की थी लेकिन बीते दिन हुए घोषणा में पुराणी वाली रकम को बढ़ा दिया गया है. अब ऐसा माना जा रहा है की बिहार में अब इस रकम से रेल नेटवर्क का कायाकल्प हो जायेगा. हालाँकि बिहार में रेल यातायात को लेकर कई महत्वपूर्ण परियोजना चलाई जा रही है. जिसमे रेल डबल लाइन सबसे प्रमुख है. इसके अलावा कई जगह पर ROB समेत कई परियोजना पर काम चल रहा है. बीते दिन हुई घोषणा से बिहार के लिए एक नई खुशखबरी आई है. आपको बता दें की राजधानी पटना से बेतिया वंदे भारत ट्रेन शुरू की जाएगी.

जी हाँ दोस्तों बिहार को एक और वन्दे भारत सुपरफ़ास्ट लक्ज़री ट्रेन की सौगात मिल रही है. यह वन्दे भारत ट्रेन पटना से बेतिया होते हुए गोरखपुर तक जाएगी. वैसे तो बिहार में अभी कुल 9 वन्दे भारत ट्रेन का सञ्चालन होता है लेकिन अभी इस गिनती को और आगे बढ़ाना है. एक और वन्दे भारत में अब पटना बेतिया भी शामिल हो गई है. इस ट्रेन का संचालन 450 नई ट्रेनों की सूची में किया जाएगा. अभी अतिशीघ्र इस ट्रेन का परिचालन नहीं किया जायेगा बल्कि इस वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत अगले तीन से चार महीनों में हो सकती है. वर्तमान में बिहार में कुल 9 वन्दे भारत चल रही है. चलिए जानते है सबसे के बारे में:

वाराणसी देवघर वन्दे भारत ट्रेन
भागलपुर से हावड़ा वन्दे भारत
हावड़ा से गया
पटना से टाटानगर
पटना गोमती नगर,
रांची वाराणसी
न्यू जलपाईगुड़ी से पटना
पटना से हावड़ा
पटना रांची वन्दे भारत

बिहार में रेलवे के विकास के लिए केंद्र ने एक बड़ा कदम उठाया है. बिहार में सिर्फ रेलवे के विकास के लिए 10,000 करोड़ का बजट दिया है. आपको अबता दें की पहले बिहार को मात्र 1,000 करोड़ रेवले के विकास के लिए दिए थे. लेकिन अब इस राशि को बढ़ाकर 10,000 करोड़ कर दिया गया है.