बिहार में इस बार के बजट में कुल चार एक्सप्रेसवे की घोषण की गई थी. जिसमे से Buxar Bhagalpur Expressway का सबसे प्रमुख है. Buxar Bhagalpur Expressway बिहार में विकास के नए आयाम जोड़ेगा. बक्सर-भागलपुर एक्सप्रेसवे और पटना-पूर्णिया एक्सप्रेसवे के निर्माण जल्दी ही शुरू होने वाले है. इन दोनों परियोजनाओं के लिए कुल 26 हजार करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया गया है.

Buxar Bhagalpur Expressway बिहार से दिल्ली और हरियाणा तक के सफर को आसान बना देंगे. बक्सर-भागलपुर एक्सप्रेसवे की कुल लंबाई लगभग 350 किलोमीटर होगी. यह चार लेन का एक्सप्रेसवे होगा. इस परियोजना के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) की तैयारी की जा रही है. यह एक्सप्रेसवे बक्सर, भोजपुर, रोहतास, अरवल, औरंगाबाद, गया, जहानाबाद, नवादा, जमुई, शेखपुरा, बांका और भागलपुर जिलों को जोड़ेगा.

इस एक्सप्रेसवे के बन जाने से काफी समय बचेगा.

समय की बचत और आसान यात्रा
पटना से लखनऊ: केवल 6 घंटे
बक्सर से भागलपुर: सिर्फ 4 घंटे
भागलपुर से लखनऊ: 8 से 9 घंटे
बक्सर से पटना: केवल 1.5 घंटे

बक्सर-भागलपुर एक्सप्रेसवे के निर्माण से बिहार के कुल 12 जिलों के लोगों को भागलपुर से बक्सर , पटना , लखनऊ फिर वहां से दिल्ली आना जाना आसान हो जायेगा.