दोस्तों बिहार में अब पर्व – त्योहार का सीजन पूरी तरह से शुरु हो चूका है. जिसका सीधा असर ट्रेनों में भीर के रूप में देखने को मिलता है. पर्व – त्योहारो को लेकर बिहार आने वाले सभी ट्रेनों में काफी भीर बढ़ जाती है. जिसके चलते रेलवे पर्व – त्योहारो को लेकर कई सारे स्पेशल ट्रेन चलाती है. इसी बिच भारतीय रेलवे ने ग्वालियर से रोज डेली बिहार के बरौनी स्टेशन आने वाली ग्वालियर – बरौनी स्पेशल ट्रेन को भी अब दिसंबर महीने तक चलाने का निर्णय दिया है.
ग्वालियर – बरौनी स्पेशल ट्रेन जिसकी गाड़ी संख्या 04137 है. वही इस ट्रेन को दिसंबर महीने तक चलने से खासकर बाहर से पर्व – त्योहार का सीजन में आने वाले बिहारी यात्रियों को काफी सुविधा मिलेंगे. वही यह स्पेशल ट्रेन दिसंबर महीने तक दोनों बगल से 35 – 35 ट्रिप लगाने वाली है. ग्वालियर – बरौनी स्पेशल ट्रेन अब 1 सितंबर से 29 दिसंबर तक प्रत्येक रविवार और बुधवार के दिन ग्वालियर स्टेशन से चलेगी.
ग्वालियर – बरौनी स्पेशल ट्रेन प्रत्येक बुधवार और रविवार के दिन सुबह 7:10 बजे अपने ग्वालियर स्टेशन से खुलकर कानपूर लखनऊ और गोंडा जंक्शन होते हुए गोरखपुर जंक्शन में रात के 12:05 बजे पहुंचेगी. फिर वहां से खुलने के बाद यह ट्रेन सिवान, छपरा और हाजीपुर जंक्शन होते हुए अपने अंतिम स्टोपिज बरौनी जंक्शन में अगले दिन सुबह 8 बजे पहुचेगीं.
फिर बरौनी से ग्वालियर के वापसी में आने वाली बरौनी – ग्वालियर स्पेशल ट्रेन जिसकी गाड़ी संख्या 04138 है. जो 2 सितंबर से 30 दिसंबर तक प्रत्येक सोमवार और गुरुवार के दिन बरौनी जंक्शन से खुलकर ग्वालियर जंक्शन जाएगी. वही यह ट्रेन सेम उसी रूट से बरौनी जंक्शन से प्रत्येक सोमवार और गुरुवार के दिन सुबह 9:30 बजे निकलती है और अगले दिन सुबह 10:20 बजे अपने अंतिम स्टोपिज ग्वालियर जंक्शन पहुँच जाती है.