Sarthak Agrawal Success Story
Sarthak Agrawal Success Story

अगर आप ये सोच रहे है की आपको घर बैठे-बैठे सफलता मिल जाएगी तो आप गलत सोच में है. आपको घर से बाहर निकलकर मेहनत करनी पड़ेगी. एक बात जान लीजिये की कोई भी आपके लिए कुछ नहीं करेगा. जबतक आप खुद उठकर कुछ करने का नहीं ठानते है. और जो एक बार ठान लीजिये उसे पूरा करके ही दम लीजिये.

Sarthak Agrawal सार्थक अग्रवाल भी ऐसी ही लोगो में से एक है. जिन्होंने एक बार ठान लिया की IAS बनना है तो बनना है. वो कभी भी पीछे मुड़ कर नहीं देखे. उनका का मानना है कि सभी कैंडिडेट्स को समर्पित होकर सही दिशा में कड़ी मेहनत करनी चाहिए।

Sarthak Agrawal ने अपनी अनोखी रणनीति बनाई, सिलेबस के हिसाब से गहराई से पढ़ा, और एक जबरदस्त शेड्यूल बनाया। सार्थक ने सीबीएसई में टॉप किया, ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की, और ऑक्सफोर्ड से पोस्ट ग्रेजुएशन किया।

उन्होंने साल 2020 में UPSC का परीक्षा दिया. Sarthak Agrawal ने इसमें आल इंडिया 17 रैंक हासिल किया. उनका कहना है की हर किसी को अपनी क्षमताओं के अनुसार स्ट्रेटेजी बनानी चाहिए। सार्थक ने अपनी तैयारी में शुरू से ही होशियारी दिखाई थी.

उन्होंने सभी उम्मीदवारों को प्रतिदिन अखबार या मैगजीन पढ़ने की सलाह दी है। गहराई से पढ़ने और बार-बार रिवीजन करने से सफलता प्राप्त हो सकती है। उम्मीदवारों को बेहतर सोर्सेज से शॉर्ट नोट्स बनाने की सलाह दी गई है। सार्थक ने कुछ किताबों और इंटरनेट की मदद से अपनी तैयारी को मजबूत किया।

Rajiv, a proficient news writer and reporter, boasts 2 years of expertise in content creation, cutting-edge news analysis, and on-the-ground reporting. With a keen eye for detail and a passion for uncovering...