जीवन में जब तक संघर्ष नहीं करोगे तब तक जीवन में कुछ अच्छे नहीं कर पाओगे. क्योकीं आज के इस आर्टिकल में हम दिल्ली के रहने वाले आईएएस अधिकारी आयुष गोयल (IAS Officer Ayush Goyal) के बारे में बताने जा रहे है. जिन्होंने अपने जीवन में बहुत संघर्ष करते हुए अपनी कड़ी मेहनत से पढाई कर आईएएस अधिकारी बने है. आयुष गोयल के पिता का नाम सुभाष चंद्र गोयल (Subhash Chandra Goyal) है जो दिल्ली के शाहदरा क्षेत्र में खुद का किराना स्टोर चलाते थे.
जिसके चलते आयुष गोयल (Ayush Goyal) के परिवार में पैसे कम होने के कारन उनकी प्रारंभिक शिक्षा की पढाई दिल्ली के सरकारी स्कूल राजकीय प्रतिभा विकास विद्यालय से ही पूरी हुई. उसके बाद उन्होंने दिल्ली के हंसराज कॉलेज से अर्थशास्त्र विषय में स्नातक की डिग्री हासिल किया. वहां से पास होने जाने के बाद उन्होंने आईआईएम कोझिकोड (केरल) से एमबीए किया जिसके बाद उनको मुंबई के जेपी मॉर्गन कंपनी में 28 लाख के पैकेज पर नौकरी मिली.
हालाकिं उनका सपना था आईएएस अधिकारी बनने का जिसके चलते उन्होंने यह नौकरी 7 महीने करने के बाद छोड़ दिया और UPSC की परीक्षा की तैयारी में जुट गई. और अपनी कड़ी मेहनत से पढाई कर UPSC के परीक्षा के पहले ही प्रयास में पुरे ऑल इंडिया में 171 वां रैंक प्राप्त किया. वही उनको यूपीएससी की परीक्षा में कुल 984 अंक प्राप्त हुए हैं. जिसके बाद वह आईएएस अधिकारी बनकर अपने सपने को भी साकार कर लिया.
हालाकिं UPSC की परीक्षा की तैयारी से पहले इन्होने CAT Exam भी पास कर चुके है. आईएएस अधिकारी आयुष गोयल ने एक इंटरव्यू के दौरान अपने जीवन की पढाई के बारे में बताते हुए कहा की हमें अपनी पढ़ाई के लिए लोन भी लेना पड़ा था. आईएएस अधिकारी आयुष गोयल (IAS Officer Ayush Goyal) की कहानी से हमे यह प्रेरणा मिलता है की जीवन में पढाई के पीछे कभी भी रूकावट नहीं आने देना चाहिए चाहे वह पैसा ही क्यों न हो. क्योकीं अगर आप मन से पढाई करेंगे तो आपको कहीं ना कहीं से पैसा का इंतजाम जरुर हो जायेगा.