बक्सर-भागलपुर एक्सप्रेसवे से कनेक्ट होंगे 1000 से ज्यादा गांव
पिछले केंद्रीय बजट में बिहार को बड़े बड़े तौह्फे दिए गए थे. जिसमे कुल चार एक्सप्रेसवे का जिक्र किया गया था. पहला बक्सर से भागलपुर एक्सप्रेसवे, दूसरा रक्सौल हल्दिया एक्सप्रेसवे, तीसरा गोरखपुर सिलीगुड़ी एक्सप्रेसवे और चौथा पटना पूर्णिया एक्सप्रेसवे. सभी एक्सप्रेसवे को धीरे धीरे काम तेज किया जा रहा है. बीते दिन खबर मिल रही है की बक्सर और भागलपुर के बीच नया एक्सप्रेसवे जो बनने वाला है उसके रूट पर फाइनल कर लिया गया है. आज हम इसी विषाय पर चर्चा करेंगे. तो बक्सर भागलपुर एक्सप्रेसवे राजधानी पटना से होकर गुजरेगी. इसलिए लिए यह एक्सप्रेसवे काफी महत्वपूर्ण है. इस एक्सप्रेसवे एक बन जाने के बाद इस एक्सप्रेसवे से 1000 से ज्यादा गांव जुड़े जाएंगे..
अगर हम बक्सर भागलपुर एक्सप्रेसवे के बारे में आगे चर्चा करे तो इसके निर्माण पर 3750 करोड़ रुपये खर्च होंगे. इस शानदार एक्सप्रेसवे की कुल लंबाई 360 किलोमीटर होगी. आज से कुछ दिन पहले तक इस एक्सप्रेसवे को कोई और रूट से गुजारा जा रहा था. लेकिन अब इसके रूट में बदलाव किया जा रहा है. इस एक्सप्रेसवे का रूट अब साफ हो गया है. पहले चर्चा थी कि एक्सप्रेसवे बक्सर से डुमरांव, पीरो, अरवल, जहानाबाद और नवादा होते हुए भागलपुर तक जाएगा. लेकिन अब रूट में बदलाव किया गया है. अब यह एक्सप्रेसवे मोकामा और मुंगेर होते हुए भागलपुर तक जाएगा.
बिहार का यह बक्सर भागलपुर एक्सप्रेसवे ग्रीनफील्ड होगा. इसका मतलब है कि इसे एक नई जगह पर बनाया जाएगा. इसमें चार लेन होगी . विशेष रूप से यह उन लोगों के लिए फायदेमंद होगा जो रोजाना यात्रा करते हैं. एक्सप्रेसवे के बनने से पटना, मोकामा और मुंगेर जैसे शहर भी इससे कनेक्ट होंगे. इससे 1000 से ज्यादा गांव सीधे कनेक्ट होंगे.