दिल्ली, मुंबई, बेंगुलुरु और हैदराबाद के तर्ज पर अब बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में भी बन गया है आर्टिफीसियल ग्राउंड. मुजफ्फरपुर जिले के इस आर्टिफीसियल ग्राउंड का नाम “टर्फ एरिना” है. दरअसल यह एक ऐसा ग्राउंड होता है जाना खिलाडी किसी भी मौसम में खेल सकते है. बारिश हो रही हो या कड़ाके की ठण्ड हो या भीषण गर्मी टर्फ एरिना में खेल चलता रहेगा.

इस तरफ के आर्टिफीसियल ग्राउंड का आकर भी काफी बड़ा होता है. मुजफ्फरपुर जिले में बने इस ग्राउंड को खिलाडी मात्र 1000 रुपया देकर बुक करवा सकते है. इस ग्राउंड की बुकिंग मोबाइल एप के जरिये होती है. जिनको भी इस ग्राउंड को बुक करना है वो प्ले स्टोर से “BOOK YOUR GAME” ऐप डाउनलोड करना है.

फिर “BOOK YOUR GAME” ऐप डाउनलोड करने के बाद Turf Arena Book में लॉग इन करके इस प्रोसेस को पूरा कर सकते है. राज्य और जिले के खेल प्रेमियों के लिए टर्फ एरिना एक नई दिशा का प्रारंभ करता है. उत्तर प्रदेश और बिहार में क्रिकेट, कबड्डी, बैडमिंटन, टेनिस जैसे खेलों को काफी पसंद भी किया जाता है.

खेल और खिलाडीयों के व्यवस्था में सुधार के लिए यह एक साकारात्मकता पहल है. साथ ही आम जन में भी उत्साह भर दिया है. यह बिहार का पहला आर्टिफीसियल ग्राउंड है. और इसे नए पहल को बिहार जैसे पिछड़े जगह में काफी सराहा भी जा रहा है.

Rajiv, a proficient news writer and reporter, boasts 2 years of expertise in content creation, cutting-edge news analysis, and on-the-ground reporting. With a keen eye for detail and a passion for uncovering...