गैर-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण बिहार के भागलपुर समेत कई स्टेशनों से जाने वाली कई ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है. रेलवे अपनी सिग्नल सिस्टम और ट्रेन की स्पीड को बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. इसीलिए कई रूट पर नॉन इंटरलॉकिंग का काम आरम्भ है. यही कारण है की अकोला-रतलाम रेलखंड से गुजरने वाली कई ट्रेन के मार्ग में बदलाव कर दिया गया है. इस रूट पर यार्ड रिमॉडलिंग का भी काम चल रहा है.

इस कार्य के चलते कई ट्रेनें रिशिड्यूल की गई हैं और उन्हें नए मार्ग से चलाया जा रहा है. आसनसोल-अहमदाबाद एक्सप्रेस अब अपने पुराने मार्ग की बजाय नए मार्ग से चलेगी. इसी तरह सूरत-भागलपुर एक्सप्रेस के रूट में भी बदलाव किया गया है. बरौनी-अहमदाबाद एक्सप्रेस भी अब बदले हुए मार्ग से चलेगी. यह सभी परिवर्तन अस्थायी हैं रूट पर चल रही कार्य समाप्त होने के बाद सभी ट्रेन अपने नियमित समय से चलने लगेगी.

निचे दी गई है पूरी लिस्ट

Train numberTrain nameनया मार्गDate
22948भागलपुर-सूरत एक्सप्रेसइटारसी-भोपाल-रतलाम-वडोदरा15 एवं 18 जुलाई
22947सूरत-भागलपुर एक्सप्रेसवडोदरा-रतलाम-भोपाल-इटारसी16 एवं 20 जुलाई
19435अहमदाबाद-आसनसोल एक्सप्रेसछायापुरी-रतलाम-भोपाल18 जुलाई
19436आसनसोल-अहमदाबाद एक्सप्रेसभोपाल-रतलाम-छायापुरी20 जुलाई
12361आसनसोल – सीएसएमटी, मुंबई एक्सप्रेसइटारसी – नरखेड़ – वडनेरा – भुसावल21 जुलाई

इन सभी ट्रेन के मार्गे में भी बदलाव कर दिया गया है.

गाड़ी संख्यागाड़ी का नामनया मार्गतिथि
19483अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेसछायापुरी-रतलाम-भोपाल15, 16, 17, 19, 20, 21 एवं 22 जुलाई
19484बरौनी-अहमदाबाद एक्सप्रेसभोपाल-रतलाम-छायापुरी14 से 19 जुलाई

Rajiv, a proficient news writer and reporter, boasts 2 years of expertise in content creation, cutting-edge news analysis, and on-the-ground reporting. With a keen eye for detail and a passion for uncovering...