बिहार में सोने और चांदी की कीमतें इन दिनों आसमान छू रही हैं. आपको बता दें की आज से ठीक एक महीने पहले सोना 24 कैरेट का भाव 76 हजार प्रति 10 ग्राम था. लेकिन जैसे जैसे त्यौहार का सीजन गुजरा सोना और चांदी के रेट आसमान में छा गए. त्योहारों के सीजन के आगमन के साथ ही सोने और चांदी की मांग में बढ़ोतरी देखी गई है. बिहार के पटना में स्थित पाटलिपुत्र सर्राफा बाज़ार में काफी हलचल देखने को मिल रही है. अगर हम आने वाले दिनों की बात करे तो विशेषज्ञों का मानना है कि निकट भविष्य में सोने का दाम 85 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार जा सकता है. आइए जानते हैं पटना में आज के सोने और चांदी के ताजा भाव.

आज का सोने का भाव पटना में

22 कैरेट सोना: ₹73,769 प्रति 10 ग्राम
24 कैरेट सोना: ₹80,469 प्रति 10 ग्राम
सोने के ये दाम पिछले कुछ दिनों से लगातार बढ़ रहे हैं और इसमें स्थिरता का कोई संकेत नहीं दिख रहा है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने की कीमतें उच्च स्तर पर हैं. हाई डिमांड के कारण इसका असर भारतीय बाजार पर पड़ रहा है. विशेषज्ञों के अनुसार आने वाले दिनों में अगर वैश्विक बाजार में मांग बढ़ती रही तो सोने के दाम 85 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार जा सकते हैं.

चांदी की कीमतों में भी तेज़ी देखी जा रही है. निवेशकों और आम उपभोक्ताओं के बीच चांदी की मांग बढ़ रही है. पटना में चांदी का भाव आज लगभग एक लाख रुपया प्रति किलोग्राम से अधिक पर पर पहुँच चुका है. त्योहारों के समय चांदी के आभूषणों की मांग में भी वृद्धि होती है.
देश के कुछ प्रमुख शहरों के सोने के भाव
यहां भारत के पांच प्रमुख शहरों में 22 कैरेट और 24 कैरेट सोने के रेट की सूची दी गई है

शहर का नाम22 कैरेट रेट24 कैरेट रेट
अहमदाबाद₹73,781₹80,481
अमृतसर₹73,850₹80,600
बंगलोर₹73,715₹80,415
दिल्ली₹73,823₹80,573
मुंबई₹73,727₹80,427

Rajiv, a proficient news writer and reporter, boasts 2 years of expertise in content creation, cutting-edge news analysis, and on-the-ground reporting. With a keen eye for detail and a passion for uncovering...