गुजरात से बिहार आने वाले यात्रियों के लिए रेलवे ने कई विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. आपको बता दें की रेलवे ने कहा है की अहमदाबाद से बरौनी और उधना ( सूरत ) से बरौनी के लिए विशेष ट्रेन सेवाओं की शुरुआत हो रही है. आगे दुर्गा पूजा और दिवाली आने वाली है. ऐसे में बिहार और उत्तर प्रदेश के लाखो कामगार लोग गुजरात से बिहार आते है. अचानक यात्री की हुजूम बढने से ट्रेन में खाली सीट मिलनी मुश्किल हो जाती है. इसी के मद्देनजर स्पेशल ट्रेन के माध्यम से अब बिहार की यात्रा करना और भी आसान हो गया है. गुजरात से बिहार जाने वाले यात्रियों के लिए ये विशेष ट्रेनें एक महत्वपूर्ण सुविधा साबित होंगी.

इन विशेष ट्रेनों की घोषणा के साथ ही बुकिंग भी शुरू कर दी गई है. आइये देखते है इस ट्रेन के समय सरणी के बारे में:
उधना-बरौनी स्पेशल ट्रेन
ट्रेन संख्या: 09067
उधना से बरौनी
10 अक्टूबर 2024 से 28 नवंबर 2024 तक
हर गुरुवार को चलेगी.
खुलने का समय सुबह 5:30 बजे
बरौनी-उधना स्पेशल ट्रेन
ट्रेन संख्या: 09068
बरौनी से उधना
11 अक्टूबर से 29 नवंबर तक
सप्ताह में सिर्फ शुक्रवार को
रात 11:45 बजे खुलेगी.
उधना-बरौनी स्पेशल ट्रेन की स्टॉपेज

  1. सूरत
  2. भरूच
  3. वडोदरा
  4. रतलाम
  5. नागदा
  6. उज्जैन
  7. मक्सी
  8. शाजापुर
  9. ब्यावरा राजगढ़
  10. रुठियाई
  11. गुना
  12. शिवपुरी
  13. ग्वालियर
  14. सोनी
  15. भिंड
  16. इटावा
  17. गोविंदपुरी
  18. फतेहपुर
  19. प्रयागराज
  20. ज्ञानपुर रोड
  21. बनारस
  22. वाराणसी
  23. गाजीपुर सिटी
  24. बलिया
  25. छपरा
  26. सोनपुर
  27. हाजीपुर
  28. मुजफ्फरपुर
  29. समस्तीपुर

अहमदाबाद-बरौनी वीकली स्पेशल ट्रेन
ट्रेन संख्या 09413
रूट अहमदाबाद से बरौनी तक
प्रस्थान तिथि: 8 अक्टूबर से 12 दिसंबर तक
मंगलवार को
4:35 बजे खुलेगी

बरौनी-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन
ट्रेन संख्या: 09414
रूट: बरौनी से अहमदाबाद
प्रस्थान तिथि: 10 अक्टूबर से 14 नवंबर 2024
प्रस्थान समय: हर गुरुवार सुबह 6:00 बजे
पहुंचने का समय: अगले दिन रात 11:15 बजे