त्योहारों और छुट्टियों के दौरान यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे ने बिहार के लिए स्पेशल ट्रेनों की संख्या बढ़ा दी है. आपको बता दें की देश के विभिन्न क्षेत्रों के उधना, मुंबई, दिल्ली और पुणे जैसे प्रमुख शहरों से बिहार के विभिन्न हिस्सों के लिए लगभग 30 स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं. इतने सारे ट्रेन के चलाने से लाखो यात्रियों को काफी राहत मिली है. जानकरी को की सभी सामान्य ट्रेनों में अत्यधिक भीड़ की वजह से यात्रा में कठिनाई का सामना कर रहे थे. बड़ी संख्या में स्पेशल ट्रेनों के परिचालन से काफी सहूलियत हो रही है.

रेलवे ने बताया कि इस सीजन में कुल मिलाकर लगभग 7000 ट्रेनें चलाई जा रही हैं. आगे बता दें की कुल 2121 फेरे लगाए गए हैं. इन स्पेशल ट्रेनों का परिचालन यात्रियों की मांग के आधार पर किया जा रहा है. उधना, मुंबई, दिल्ली और पुणे जैसे शहरों से चलने वाली इन ट्रेनों ने खासकर बिहार के लिए यात्रा को सुगम बना दिया है. आइये जानते है सभी ट्रेनों के बारे में:

मुजफ्फरपुर, सहरसा, भागलपुर, और छपरा स्पेशल

ट्रेन नामगाड़ी संख्यासमयस्टेशन
मुजफ्फरपुर-आनंद विहार स्पेशल0528306:30मुजफ्फरपुर
मुजफ्फरपुर-आनंद विहार स्पेशल0521918:00मुजफ्फरपुर
सीतामढ़ी-आनंद विहार स्पेशल0402118:00सीतामढ़ी
मुजफ्फरपुर-हरिद्वार स्पेशल0431309:00मुजफ्फरपुर
मुजफ्फरपुर-पुणे स्पेशल0528921:15मुजफ्फरपुर
दरभंगा-दौराई (अजमेर) स्पेशल0527313:15दरभंगा
सहरसा-अम्बाला स्पेशल0452719:15सहरसा
भागलपुर-नई दिल्ली स्पेशल0348311:00भागलपुर
छपरा-पनवेल स्पेशल0506913:15छपरा
छपरा-यशवंतपुर स्पेशल0518505:30छपरा
छपरा-एमसीटीएम (जम्मूतवी) स्पेशल0519314:00छपरा

दानापुर स्पेशल

ट्रेन नामगाड़ी संख्यासमयस्टेशन
दानापुर-जबलपुर स्पेशल0170611:45दानापुर
दानापुर-पुणे स्पेशल0120605:30दानापुर
दानापुर-पुणे स्पेशल0148206:30दानापुर
दानापुर-लोकमान्य तिलक स्पेशल0114421:30दानापुर
दानापुर-लोकमान्य तिलक स्पेशल0107612:00दानापुर

दरभंगा और जयनगर स्पेशल

ट्रेन नामगाड़ी संख्यासमयस्टेशन
दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल0256906:30दरभंगा
दरभंगा-दिल्ली स्पेशल0406718:00दरभंगा
बरौनी-नई दिल्ली स्पेशल0256307:40बरौनी
जयनगर-आनंद विहार स्पेशल0405917:00जयनगर
जयनगर-नई दिल्ली स्पेशल0405118:00जयनगर

पटना – नई दिल्ली स्पेशल

ट्रेन नामगाड़ी संख्यासमयस्टेशन
पटना-नई दिल्ली स्पेशल0239320:10पटना
पटना-नई दिल्ली स्पेशल0225107:30पटना
पटना-आनंद विहार स्पेशल0239122:20पटना
पटना-उधना स्पेशल0904613:05पटना
पटना-प्रयागराज स्पेशल0400308:00पटना
पटना-न्यूजलपाईगुड़ी स्पेशल0573919:30पटना
पटना-थावे स्पेशल0321512:10पटना

Rajiv, a proficient news writer and reporter, boasts 2 years of expertise in content creation, cutting-edge news analysis, and on-the-ground reporting. With a keen eye for detail and a passion for uncovering...