बिहार का मुजफ्फरपुर जंक्शन जल्द ही विश्वस्तरीय रेलवे स्टेशन के रूप में विकसित होने जा रहा है. आपको बता दें की मुजफ्फरपुर जंक्शन को एयरपोर्ट जैसी अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया जा रहा है. अब से बिहार के मुजफ्फरपुर जंक्शन पर सभी यात्रियों को बेहतर अनुभव मिलेगा. बीते दिन किये गए निरिक्षण में यह निर्णय लिया गया की अब मुजफ्फरपुर जंक्शन वर्ल्ड क्लास होने वाला है. इस कड़ी में कई काम करने है जो सभी यात्रियों को आवागमन में सहूलियत देगी. जानकारी मिल रही है की इस स्टेशन जीर्णोद्धार प्रोजेक्ट के तहत स्टेशन के प्लेटफार्मों के नंबरों को बदला जायेगा.
5 खास सुविधाएं जो मुजफ्फरपुर जंक्शन को विश्वस्तरीय बनाएंगी:
- तीन तल्ले का आधुनिक भवन
मुजफ्फरपुर जंक्शन पर एक भव्य तीन मंजिला भवन का निर्माण किया जा रहा है. यह तीन फ्लोर का भवन पुराना अनारक्षित टिकट को हटा कर बनाया जायेगा. इस भवन में यात्रियों के लिए बेहतर प्रतीक्षालय, शॉपिंग एरिया, और खाने-पीने की सुविधाएं उपलब्ध होंगी. - प्लेटफार्मों के नंबरों में बदलाव
यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए स्टेशन के प्लेटफार्मों के नंबरों में बदलाव किया जा रहा है.
1 और 2 नंबर प्लेटफार्म 4 और 5 प्लेटफार्म हो जायेगा.
3 और 4 प्लेटफार्म 6 और 7 हो जायेगा.
5 नंबर प्लेटफार्म हो जायेगा 8 नंबर - एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं
पुरे मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन को अन्दर और बाहर पुरे स्टेशन को एयरपोर्ट की तरह आधुनिक और सुविधाजनक बनाया जायेगा. अत्याधुनिक सुरक्षा प्रणाली, डिजिटल बोर्ड, बेहतर लिफ्ट और एस्केलेटर की सुविधाएं इस परियोजना का हिस्सा हैं.