देश में सबसे पहले दिल्ली एनसीआर में नमो भारत ट्रेन की परिचालन शुरू की गई है. वर्तमान में सिर्फ एक ही रूट पर नमो भारत की सेवा उपलब्ध है. वो रूट है दिल्ली से मेरठ. अब देश के कई जगह पर नमो भारत रैपिड रेल के परिचालन को लेकर घोषणा होनी शुरू हो गई है. बीते दिन बिहार में भी एक नमो भारत की घोषणा हुई. यह नमो भारत ट्रेन राजधानी पटना से मुजफ्फरपुर के बीच चलाई जाएगी. बिहार के यात्री अब नई ट्रेन का अनुभव करेंगे. राज्य में पटना से मुजफ्फरपुर के बीच नमो भारत ट्रेन शुरू की जाएगी. यह एक हाई स्पीड ट्रेन है जिसकी अधिकतम रफ़्तार 180 किलोमीटर प्रति घंटा है. लेकिन एवरेज में इस ट्रेन की रफ्तार 100 किमी प्रति घंटा के आसपास होती है.
पटना मुजफ्फरपुर नमो भारत ट्रेन परिचालन को लेकर सभी पेपर वर्क जिसमे रूट और निर्माण सम्बन्धी जानकारी होगी अब शुरू कर दिए गए है. ट्रैक बिछाने का काम जल्दी ही शुरू होगा. इस ट्रेन का मुख्य उद्देश्य छोटी दूरी के यात्रियों को सुविधा प्रदान करना है. पटना से मुजफ्फरपुर का सफर अब महज आधे घंटे में तय किया जा सकेगा. अभी रूट की पूरी जानकारी सामने नहीं आई है. या फिर यह कहे की अभी रूट और समय सारणी की पूरी जानकारी की घोषणा नही की गई है.
वर्तमान में दोनों शहर के बीच बस यातायात सबसे सुगम मार्ग है. पटना से मुजफ्फरपुर डायरेक्ट ट्रेन की संख्या काफी कम है. जबकि उस रूट पर भारी संख्या में लोगो एक शहर से दुसरे शहर जाते है. नमो भारत रैपिड रेल के परिचालन से मात्र आधा घंटा के समय में दनदनाते हुए पटना पंहुचा जा सकेगा. यह ट्रेन बिहार की राजधानी पटना और मुजफ्फरपुर के बीच एक नई कनेक्टिविटी स्थापित करेगी. बिहार के यात्री सिर्फ छोटी दूरी के लिए नहीं बल्कि लंबी दूरी के लिए भी नई ट्रेन सुविधा का लाभ उठा सकेंगे. मुजफ्फरपुर से दिल्ली तक अमृत भारत ट्रेन चलेगी.