बिहार के कुछ ऐसे जिलें है जहाँ आज डीजल और पेट्रोल के कीमत में आई है. इन सभी जिलों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आई इस गिरावट से आम जनता को थोड़ी राहत मिली है. यह राहत कितनी स्थायी होगी ये तो आगे देखना है. अंतर्राष्ट्रीय कच्चे तेज में उतार चढ़ाव आने पर फिर से डीजल और पेट्रोल में बढ़ोतरी हो सकती है.
भोजपुर में जिलें में कल डीजल 93.01 रुपया प्रति लीटर बीक रहा था. लेकिन आज कुल 35 पैसे की कामी के साथ आज का भाव 92.66 रुपया प्रति लीटर हो गया है. सीतामढ़ी में डीजल का आज का भाव 92.95 रुपया प्रति लटर है. जबकि यहाँ कल 93.32 का मिल रहा था. आज यहाँ 37 पैसे की कमी आई है.
बिहार के बेगूसराय में भी पेट्रोल के कीमत में 14 पैसे की कमी आई है. आज का पेट्रोल का भाव यहाँ का 104.99 रुपया प्रति लीटर है. वहीँ यहाँ कल 105.13 रुपया पर पेट्रोल मिल रहा था. गया जिला में 37 पैसा की गिरावट के साथ पेट्रोल आज यहाँ 105.88 रुपया प्रति लीटर मिल रहा है. वहीँ सीतामढ़ी में कुल 40 पैसे की गिरावट आई है. सीतामढ़ी में आज का पेट्रोल का भाव 106.17 रुपया है.
राजधानी पटना में डीजल और पेट्रोल दोनों ही थोड़े महंगे हो गए है. पटना में पेट्रोल का आज का भाव 105.42 रुपया प्रति लीटर है जो कल के तुलना में 24 पैसा महंगा है. डीजल में भी पटना में थोडा इजाफा देखा गया है. यहाँ डीजल 23 पैसा महंगा के साथ 92.27 रूपए प्रति लीटर मिल रहा है.