Overview:
: पटना - आरा - सासाराम का फोरलेन कॉरिडोर की लम्बाई 120 किमी
: दो एयरपोर्ट और 4 रेलवे स्टेशन से होगी कनेक्ट
बिहार में कई हाईवे और इंडस्ट्रियल कॉरिडोर और एक्सप्रेसवे का निर्माण काफी तेज गति से चल रहा है. यह रोड कनेक्टिविटी पुरे बिहार में विकास के लिए वरदान साबित होने वाला है. अब बीते दिन एक न्यू खबर भी आ गई है.
रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट कनेक्टिविटी
जी हाँ दोस्तों बिहार में विकास की एक और नई किरण दिखाई दे रही है. जानकारी मिल रही है की अब राजधानी पटना से आरा और सासाराम तक सफर और आसान होने वाला है. यह कॉरिडोर पांच राष्ट्रीय राजमार्ग और चार राज्य राजमार्गों से जुड़ेगा.
इस रूट पर एक नया शानदार फोरलेन कॉरिडोर को मंजूरी दे दी गई है. यह कॉरिडोर बिहार केकुल 7 जिलों से होकर गुजरेगा. उन सभी जिलों में विकास की बहार आ सकती है. आइये जानते है इस कॉरिडोर की कुछ खास बाते.
Hybrid Annuity Mode मॉडल पर होगा काम
इस प्रोजेक्ट को Hybrid Annuity Mode यानी HAM मॉडल के तहत बनाया जा रहा है. अगर हम इसमें खर्च होने वाले रूपये की बात करे तो इस कॉरिडोर में खर्च होने की लागत करीब 3,712.40 करोड़ रुपये आंकी गई है.
इस फोरलेन कॉरिडोर के बन जाने से घंटो का सफ़र कुछ मिनटों में तय किया जा सकता है. आपको बता दें की पहले राजधानी पटना से सासाराम तक पहुंचने में चार से पांच घंटे लगते थे. लेकिन ऐसा माना जा रहा है की अब यह दूरी बहुत कम समय में पूरी हो सकेगी.
कितनी है लम्बाई
यह फोरलेन कॉरिडोर पटना-आरा-सासाराम के लिए पुरे 120.10 किलोमीटर लंबा होगा. यह फोरलेन ग्रीनफील्ड और ब्राउनफील्ड दोनों तरह का होगा.
यह कॉरिडोर कुल 7 जिलों को आपस में जोड़ेगी. सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश के कुछ शहरों में भी आवागमन आसान हो जाएगी. यह पटना, Arrah, Sasaram जैसे बड़े शहरों को सीधे जोड़ेगा.
स्टेट हाईवे की बात करे तो यह SH-2, SH-12, SH-81 और SH-102 जैसी सड़कें हमेशा भीड़ को कम करने में काफी मदद करेगी.
इस कॉरिडोर से दो एयरपोर्ट को कनेक्ट करने का विचार किया जा रहा है. Patna के Jay Prakash Narayan International Airport और नव निर्मित होने वाले Bihta airport भी इस कॉरिडोर से कनेक्ट होगी.
ट्रेन और रेलवे स्टेशन कनेक्टिविटी के लिए Sasaram, Arrah, Danapur और Patna के चार बड़े रेलवे स्टेशन भी इस कॉरिडोर से जुड़ेंगे.