बिहार को विकसित बनाने के लिए यहाँ पर इन्फ्रास्ट्रक्चर का डेवलपमेंट जरुरी हो गया है. कोई भी जगह तभी विकसित होती है जब वहां रोड, स्वास्थ्य और शिक्षा की बेहतर व्यस्था हो. इसी में एक कड़ी और जुड़ने वाली है. जो की नए-नए फाइव स्टार होटल आते है. मिली जानकारी के अनुसार दुनिया की प्रसिद्द फाइव स्टार होटल हयात होटल अब पटना में भी खुलने वाली है.
हयात होटल बिहार में पर्यटन उद्योग के लिए एक बड़ा कदम है। इस होटल के बनने से बिहार को एक विश्वस्तरीय पहचान भी मिलेगी. हाल ही यह पता चला है की हयात होटल बिहार के पटना में निवेश करने जा रही है.
पटना में बनने वाले यह होटल पटना एयरपोर्ट के पास होगा। जो की महाबोधी टेंपल के पास ही बनाने की प्लानिंग चल रही है। आपको बता दें की हयात होटल पुरे दुनिया में एक खास स्थान रखता है. इसके हजारों ब्रांच है. इस होटल के बन जाने से अंतरराष्ट्रीय टूरिस्टों को बिहार भ्रमण में काफी सुविधा मिलेगी.
इस होटल का निर्माण कटोरवा रोड पर होगा। इसमें कई सुविधा दी जाएगी जैसे फ्री पार्किंग, फ्री ब्रेकफास्ट, और इंटरनेट ऑफ एक्सेस मिलेगा। हयात होटल एक विश्वस्तरीय होटल चेन कंपनी है। एक बेहतर लग्जरी होटल की सुविधा मिलेगी। बिहार के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।