बिहार को मिली अमृत भारत ट्रेन की सौगात, मुजफ्फरपुर से जल्द शुरू होगी सेवा

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले को रेलवे ने एक बड़ी सौगात दी है. जल्द ही यहां से अमृत भारत ट्रेन का संचालन शुरू होने वाला है. मुजफ्फरपुर से यात्री सुविधाओं ट्रैफिक प्रबंधन में सुधार लाएगी. जानकारी केलिए आपको बता दें की समस्तीपुर और मुजफ्फरपुर से कुल 11 अमृत भारत और वंदे भारत ट्रेनों को चलाने की योजना बनाई गई है. इससे उत्तर बिहार के यात्रियों को ट्रेन के यात्रा में लाभ मिलेगी. निम्नलिखित जगह को लाभ मिलेगी.
सीतामढ़ी
समस्तीपुर
वैशाली
गोपालगंज
शिवहर

खबर में मुताबिक मुजफ्फरपुर जंक्शन पर रेलवे ने गतिशक्ति योजना के तहत कई अहम कार्य पूरे किए हैं. इस परियोजना का उद्देश्य स्टेशन ट्रेन संचालन को अत्याधुनिक बनाना है. इन कार्यों में सबसे उल्लेखनीय वॉशिंग पिट का निर्माण है. इस वाशिंग पिट का निर्माण अमृत भारत ट्रेन संचालन के लिए तैयार किया गया है. इस वॉशिंग पिट के निर्माण में करीब 9 करोड़ रुपये की लागत आई है. बीते दिन मुजफ्फरपुर पुर में अमृत भारत ट्रेन की ट्रायल की गई . यह ट्रायल सफलता पूर्वक समाप्त हो गई.

मुजफ्फरपुर से अमृत भारत ट्रेन का संचालन क्षेत्र के यात्रियों को दिल्ली, बेंगलोर, मुंबई और पूरी के लिए ट्रेन परिचालन की घोषणा की जा सकती है. हालाँकि अभी रूट की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. यह सेवा बिहार को देश के अन्य हिस्सों से जोड़ने में अहम भूमिका निभाएगी.