बिहार के इस जिले को मिली डबल लाइन की सौगात: सहरसा-मानसी डबल लाइन का सर्वे शुरू, लेट होने की समस्या से मिलेगी राहत
बिहार के सहरसा जिले के लिए फिर से एक बड़ी खबर आ रही है. रेलवे द्वारा फिर से यह खबर मिल राइ है की सहरसा-मानसी रेलखंड का डबल लाइन निर्माण का कार्य जल्द ही शुरू होने वाला है. आपको बता दें की यह रेल खंड कोसी एरिया का सबसे प्रमुख खंड है. इस रेल रूट पर रेल दोहरीकरण से काफी संख्या में लोगो की समय की बचत होगी. जब से यह खबर लोगो को मिली है लोग में एक तरह की चहक देखि का रही है. ऐसा माना जा रहा है की इस रेल दोहरीकरण के कार्य से संपन्न हो जाने से लोगो का लगभग घंटो का समय का बचत हो पायेगा. वर्तमान में इस रेलखंड पर सिंगल लाइन पर ट्रेनों का संचालन होता है . सिंगल लाइन होने से एक ट्रेन को रुकना होता है तो दूसरी ट्रेन पास होती होती है. ऐसे में लोगो का काफी समय का बर्बादी हो जाती है. डबल लाइन के निर्माण से यह समस्या काफी हद तक दूर हो जाएगी.
जानकरी मिल रही है की सहरसा-मानसी रेलखंड पर 45 किलोमीटर लंबा डबल लाइन बिछाने की योजना बनाई गई है. इसके लिए सर्वे कार्य शुरू कर दिया गया है. डबल लाइन बनने से इस रेलखंड की परिचालन क्षमता में वृद्धि होगी. इसके अलावा जब लाइन डबल हो जाएगी तो इस रूट पर कई प्रमुख ट्रेनों को भी चलाया जायेगा.
डबल लाइन के निर्माण के साथ-साथ इस रेलखंड पर आवश्यकतानुसार पुल, अंडरपास, और रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) का निर्माण भी किया जाएगा. इस रेल रूट पर जहां पर रेल फाटकों की जरूरत होगी वहां फाटक भी लगाए जाएंगे . इस प्रक्रिया में यात्री और मालगाड़ियों की आवाजाही को सुगम बनाने के लिए सभी आवश्यक संरचनाएं तैयार की जाएंगी. डबल लाइन निर्माण के दौरान वर्तमान में चालू सिंगल लाइन की मरम्मति भी की जाएगी. इससे रेल मार्ग की गुणवत्ता में सुधार होगा.